हनुमानगढ़। जंक्शन की भट्टा कॉलोनी स्थित सिंदूरी बालाजी मन्दिर में मनाये जा रहे छठे गणेश महोत्सव शुक्रवार को बप्पा के विर्सजन के साथ समपन्न हुआ। दोपहर 2 बजे बाबा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद सिंदुरी बाला मन्दिर से महिलाओं व पुरूषों ने गाजे-बाजे के साथ विघ्नहर्ता की भव्य शोभायात्रा निकाली। विसर्जन से पूर्व मन्दिर प्रांगण में महिलाओं ने भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आजा आजा घर मेरे अब आजा, गणराजा शिव गौरा के लाल…. एक दन्त हो तुम तो देवा मोदक भोग लगाते हो, विघ्न को हरने तुम तो देवा दौड़े यूँ चले आते हो……. जैसे भजनों का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। गणपति की विसर्जन यात्रा में भक्त नाचते-झूमते नजर आए। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया। जब गणपति की मूर्ति को गंगानगर नहर पर पहुंचे तो लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ श्री गणेश का स्वागत किया। गंगानगर नहर पर गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोष से गूंजता रहा। गणपति विसर्जन से पूर्व विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई और अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।