सोने में 610 रुपए, चांदी में 750 रुपए की साप्ताहिक बढ़त

0
230

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने-चांदी में मजबूती बनी रही। सोना 610 रुपए चढ़कर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 750 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 2.03 प्रतिशत यानी 24.25 डॉलर की बढ़त के साथ 1,197.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 25.30 डॉलर की साप्ताहिक वृद्धि के साथ 1,197.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गुरुवार को पीली धातु 1200 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई थी। हालांकि, वह उस स्तर पर टिक नहीं सकी।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमरीकी डॉलर के कमजोर पडऩे से सोना मजबूत हुआ है। साथ ही अमरीका में बांड यील्ड घटने का लाभ भी इसे मिला। विदेशों में भी लगातार तीसरे सप्ताह सोना चढ़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 2.19 प्रतिशत यानी 0.36 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 16.81 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now