पहले की सास-ससुर-जेठ की हत्या, फिर शवों को अलग-अलग कोने में जलाया

0
414

गुड़गांव: सोहना के ठाकुरवाड़ा में रिटायर्ड बुजुर्ग फौजी, उनकी पत्नी और उनके दिव्यांग बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिवार की छोटी बहू ने नौकर और अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शवों को टुकड़ों में काटने के बाद बोरी में भरकर गाड़ी में डाला गया। एक शव को फिरोजपुर के नगीना गांव में जलाया गया, जबकि दो को राजस्थान के नौगाव में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया।

वहां शवों को जलता देखकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक काले रंग की गाड़ी में लोग शव लेकर आए थे। इसी सुराग पर राजस्थान पुलिस सोहना पहुंची और रिटायर्ड फौजी की छोटी बहू व नौकर को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि जमीन विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है।

सोहना कस्बे के वॉर्ड नंबर -16 मुहल्ला ठाकुरवाड़ा में गुरुवार देर रात रिटायर्ड सूबेदार सतपाल (65 वर्ष), पुष्पा (60 वर्ष), पंकज (38 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सतपाल के छोटे बेटे ने करीब छह माह पहले आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी गीता अपनी बेटी के साथ मकान के ऊपर के हिस्से में रहती थी। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर गीता का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था।

शुरुआती जांच में पता चला कि नौकर की मदद से महिला ने अपने सास, ससुर और जेठ की हत्या की। इसमें एक पड़ोसी और अन्य लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को क्षत विक्षत कर बोरे में भरा गया। इसके बाद एक शव को नगीना क्षेत्र में जलाया गया। दो शवों को गाड़ी में भरकर नौगाव ले जाया गया। वहां पर शवों को जलाने के दौरान लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि एक काले रंग की गाड़ी में लोग आए थे। इसी कार का पता कर पुलिस शुक्रवार देर रात सोहना पहुंची। इस काले रंग की गाड़ी की फुटेज टोल पर लगे कैमरों में कैद है। पुलिस कार का सुराग लगाते गांव पहुंची तो पता चला कि गाड़ी गीता के एक पड़ोसी की है। कार बरामद करने के बाद महिला और नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया। घर के तीन बाथरूम को सील कर दिया गया। कार की डिग्गी से महिला के सैंडल और चप्पल मिले हैं। पहिए पर खून के निशान मिले हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)