दो दिवसीय नेत्रदान शिविर का समापन किया

0
113

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन जिला कारागृह में लगाए गए दो दिवसीय नेत्रदान शिविर का समापन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। शिविर में 662 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 532 कैदियों के नेत्र जांच कर उपचार किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि शिविर में जिन भी व्यक्तियों की आंखों में कमी पाई जाएगी उन्हें चश्मा परिषद द्वारा निशुल्क भिंड किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त शिविर का समस्त बहन को सेवक एवं वरिष्ठ व्यापारी एवं परिसर परामर्श समिति सदस्य इंद्र हिसारिया द्वारा किया जा रहा है। जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी ने राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं को राष्ट्रीय युवक परिषद से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रवीण जैन, रामलाल कावलिया, कूड़ाराम, विनोद नायक, मनीष शर्मा, डॉ इंदरजीत, गोपीकिशन स्वामी, सुरेश कौशिक, हरपिंदर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।