बारहट महाविद्यालय में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0
204

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। श्री प्रताप सिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में कला परिषद साहित्य परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्य रामावतार मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महात्मा गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंजली समतानी प्रथम दिलखुश गुर्जर द्वितीय एवं अंकित चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।भारतीय संविधान की प्रस्तावना लोकतंत्र का प्रतिबिंब है विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में रोहित सेन प्रथम अंजलि समतानी द्वितीय एवं खुशबू खींची तृतीय स्थान पर रहे।भारतीय स्वाधीनता आंदोलन 1857 से 1947 विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी मैं मनराज चौधरी जयश्री शर्मा व माया कुमारी मीणा का समूह विजेता रहा। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉक्टर अनिल कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव रंजीत जगरिया जय कृष्ण त्रिपाठी हंसराज सोनी अतुल कुमार जोशी रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।