विहिप ने उदयपुर में हुई घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

0
138
हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हनुमानगढ़ ने उदयपुर में हुई हिंदू समाज के व्यक्ति की नृशंस हत्या के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने विहिप बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम श्रीमान जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। यह मांग की गई की उदयपुर में जो घटना हुई वह पूरे राज्य एवं देश के लिए शर्मसार करने वाली घटना है काफी समय से राजस्थान में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं राज्य सरकार की एक पक्ष को राजनीतिक रूप से फायदा उठाने के लिए तुष्टीकरण का खेल खेल रही है इस कारण से इन असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है और इसी का नतीजा है कि आए दिन राजस्थान में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। और अंततः इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि यह सरेआम धमकी देकर सोशल मीडिया पर पहले अपलोड करते हैं और पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है और अंततः 28 तारीख को आरोपियों ने ने हमारे समाज के एक व्यक्ति की हत्या कर दी और हत्या का आरोप इतना भी पता कि कोई भी व्यक्ति उसके इस कृत्य को केवल हत्या नहीं मान सकता क्योंकि यह एक आंतकवाद का ही एक रूप है अब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आपसे मांग करता है कि आप राज्य सरकार को आदेशित करें आरोपियों की फास्ट्रेक में सुनवाई कर 15 दिन के अंदर फांसी की सजा दी जाए जिससे समाज में कानून के प्रति सम्मान की दृष्टि हो जैसा टीवी पूरे राजस्थान में 144 लगी हुई है तो हनुमानगढ़ में भी 144 लगी हुई है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने चार चार कार्यकर्ताओं एव हिन्दू समाज की अलग-अलग टोली बनाकर  कलेक्टर साहब को ज्ञापन प्रेषित किया।इसके लिए आशीष पारीक ने सबसे बात की ताकि प्रशासन की ओर से लगाई हुई 144 भी ना टूटे और सर्व समाज की ओर से ज्ञापन भी दे दिया जा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के समर्थन में कुम्हार समाज,जाट समाज ,लुहार समाज,जैन समाज,ब्राह्मण समाज,राजपूत समाज,गौ रक्षा दल,राव समाज,बावरी समाज,सुथार समाज,नायक समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कुलदीप नरुका,सुभाष खीचड़,अजय सुथार,सुनील सुथार,राजेश रोडवाली,लोकेंद्र लिम्बा,इंद्र स्वामी,बबलू नाइ,देवेंद्र पारीक,अमित जैन,ओम सारस्वत, हिमांशु शर्मा,रजत राव,चंदू राव,चंदू,राजेंद्र मुंड,इन्द्रपाल रणवा,अनिल यादव,सुनील नायक,जोरा सिंह, अशोक खिच्ची, शशांक वालिया,  अरविन्द सिंधु, राहुल चान्ड़क,  सरवन कोठारी, कपिल शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।