ग्रामीणों ने विधुत विभाग का घेराव कर विरोध दर्ज करवाया

0
147

हनुमानगढ़। निकट गांव नवां चन्दड़ा में विद्युत आपूर्ति बदहाल होने के विरोध में ग्रामीणों ने विधुत विभाग का घेराव कर विरोध दर्ज करवाया। विरोध के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एसई द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण बलवीर सिंह ने बताया कि गांव नवां चन्दड़ा में 20 घण्टे से अधिक विद्युत बंद रही जिस कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का गुस्सा तब फुट गया जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद उन्होने फोन उठाना बंद कर दिया और कोई संतोषजनक जवाब दिये बिना अपने घरों में चौन की नींद सो रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि 20 घंटे विद्युत बंद रहने के बाद कल देर शाम गांव में बिजली आई, परन्तु आज दिन तक इस समस्या को कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। उन्होने बताया कि नियमित रूप से गांव में इसी तरह विद्युत कटती है, परन्तु कोई भी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विद्युत बिलों में छूट देने की घोषणा कर रहे है, परन्तु नकारा सिस्टम के चलते जमीनी स्तर पर विद्युत आपूर्ति पूर्ण नहीं हो रही, फ्री बिजली को कहां से मिलेगी। उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नकारा साबित करने का काम यह प्रशासन व उनके नुमाईदे कर रहे है।

ग्रामीणों ने विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि अगर आगामी 3 दिन में विद्युत समस्या को कोई स्थाई समाधान नही हुआ तो ग्रामीण आन्दोलन उग्र करेगे। इस मौके पर सरपंच देवेंद्र सिंह, ग्रामीण बलवीर सिंह, शाहनवाज दुल्ला खां, चानन सिंह , वीर सिंह , चरना सिंह , सतनाम सिंह, चन्ना सिंह , लियाकत अली , गुरविंदर सिंह , राजपाल , गुरदीप सिंह , गुरपाल सिंह चंदड़ा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now