रोड़ावाली के ग्रामीणों ने की गलत परिसीमन का विरोध, बोले- पुश्तैनी गांव नहीं छोड़ेंगे

25
हनुमानगढ़, 30 अप्रैल। ग्राम पंचायत रोड़ावाली के अंतर्गत आने वाले चक 3 आर.आर.डब्ल्यू-ए, 3 आर.आर.डब्ल्यू-बी और 9 एल.एल.डब्ल्यू के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चल रहे परिसीमन के विरोध में कड़ा ऐतराज जताया है। पूर्व सरपंच नूरनबी भाटी व सरपंच आमीन भाटी का कहना है कि उनके पुश्तैनी गांवों को दूर-दराज की नई पंचायतों में मिलाने की कोशिश की जा रही है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि भौगोलिक और सामाजिक दृष्टि से भी अनुचित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक 3 आर.आर.डब्ल्यू-ए व 3 आर.आर.डब्ल्यू-बी को गांव नवां में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि नवां गांव रोड़ावाली से लगभग 6 किलोमीटर दूर, सादुलबरांच नहर के पार स्थित है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे अपने पुश्तैनी गांव रोड़ावाली को छोड़कर नवां में शामिल नहीं होना चाहते। उन्होंने इस बदलाव के पीछे कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को सीमांत करने की साजिश बताई है। इसी प्रकार चक 9 एल.एल.डब्ल्यू के ग्रामीणों ने भी अपने गांव को रोड़ावाली पंचायत में ही बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नई प्रस्तावित पंचायत 6-8 एल.एल.डब्ल्यू उनसे 8 किलोमीटर दूर है, जबकि रोड़ावाली मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे। इसके अलावा सम्पतनगर के नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि उन्हें नई पंचायत 6-8 एल.एल.डब्ल्यू में ही रखा जाए। उनका कहना है कि रोड़ावाली पंचायत उनसे 7 किलोमीटर दूर है और वे नई पंचायत के साथ रहना चाहते हैं। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से अनुरोध किया है कि वह मौके का भौगोलिक निरीक्षण कर न्यायोचित निर्णय लें ताकि उन्हें उनके मूल गांवों से विस्थापित न होना पड़े। इस मौके पर डायरेक्टर तेजाराम, सरपंच नूरनबी, आमीन भाटी, माजीद, यूसफ़ अली, जब्बार, हंसराज, विजय, लाडा राम, जोगेन्दर सिंह, मोहम्मद हुसैन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।