ग्रामीण बोले- विधायक से थी अंतिम उम्मीद वह भी टूटी, अब होगी आर पार की लड़ाई

214

हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना 40 वें दिन जारी रहा। प्रशासन के साथ हुई वार्ता विफल रहने के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन बातों में उलझाकर धरने को उठवाने के प्रयास में जुटा हुआ है परन्तु ग्रामीण एक बात पर अटल है कि गांव से हड्डारोड़ी हटाई जाये। सघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कल जिला प्रसाशन द्वारा सघर्ष समिति के सदस्यो के साथ समझौता करने के लिए वार्ता की गई परन्तु ग्रामीण किसी भी समझौते में उलझने वाले नही है बस हड्डारोड़ी को गांव से बाहर करने की एक मांग को लेकर धरने पर बैठे है। उन्होने कहा कि प्रशासन गांव के शिष्टमण्डल से पूछता रहा कि सुझाव दे कि हड्डारोड़ी कहा शिफट की जाये परन्तु ग्रामीणों ने एक ही बात कही कि गांव कोहला में हड्डारोड़ी किससे पूछकर लाये थे। ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ हुई बैठक में साफ कहा कि 2 शहरों व 21 गांवों के मृत पशुओं को केवल गांव कोहला नही झेलेगा, जहां को कचरा वही फेंका जाये। भाजपा युवा नेता अमित सहू ने धरने पर आकर भारतीय जनता पार्टी कि तरफ से पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि यह धरना चाहे कितना लम्बा चले भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव कोहला के ग्रामीणों के सर्मथन में हर समय खड़ा रहेगा।

उन्होने कहा कि शासन प्रशासन कितना भी प्रयास क्यो न कर ले परन्तु हजारों साल पहले बसे इस गांव की यह दुदर्शा नही होने दी जायेगी। संघर्ष समिति संरक्षक हरीराम सुथार ने कहा कि हमारा धरना गांधीवादी तरीके से आन्दोलन कर रहे है परन्तु जिला प्रशासन हर बार तारिख पर तारिख देकर ग्रामीणों के धैर्य परीक्षा ले रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को सरकार व सरकार ने नुमाइदों से आखिरी उम्मीद थी परन्तु ग्रामीणों के विधायक चौधरी विनोद कुमार से मिलने पर उन्होने उस उम्मीद को भी तोड़ दिया जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए ग्रामीण सज्ज हो रहे है।

इस संबंध में महिला संघर्ष समिति का शिष्टमण्डल भागी देवी, परमेश्वरी देवी व प्रभजीज कौर, उमा शर्मा के नेतृत्व में प्रो. सुमन चावला से मिला और उक्त समस्या के बारे में अवगत करवाया। जिस पर प्रो. सुमन ने सभापति से वार्ता की परन्तु कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महिला शिष्टमंडल में बेरूख लौटा। ग्रामीणों ने कल वार्ता में साफ कर दिया कि जब तक हड्डा रोड़ी गांव से नही हटाई जाती तब तक यह धरना चलता रहेगा। इस मौके पर हंसराज छडिया, लेखराम सुथार, राधेश्याम सहारण, विनोद कुमार, रामकुमार शर्मा, भागीरथ गोदारा, मोटाराम मूण्ड, अमित सहू, स्वीटी शर्मा, बलराज मान, दीपक खाती, वार्ड पंच कमला देवी, विद्या देवी, गुड्डी देवी, कृष्णा देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं