विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सुबोध रामायाण प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह समपन्न

0
88

हनुमानगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सुबोध रामायाण प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह टाउन के के जी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल  में समपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी ने की। विद्यालय संस्था प्रधान अशोक सुथार ने बताया कि विहिप द्वारा आयोजित सुबोध रामायण प्रतियोगिता में विद्यालय के 130 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी हमारे इतिहास से अवगत हुए है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य  समाज में धर्म की भावना जागृत करना व देश की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है उन्होने सरल और सुगम तरीके से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवनी का बखान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन को हम सभी को अपने जीवन में उतार कर धर्म पूर्वक न्याय पूर्वक आचरण करते हुए,अपने खुद के अंदर समाज के अंदर सतयुग को यथार्थ करते हुए,कलयुग में राम राज्य की स्थापना करने की कोशिश करनी चाहिए,हमे नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ धर्म और संस्कार की शिक्षा देना महत्वपूर्ण है जिसकी प्राप्ति धार्मिक आयोजन के माध्यम से मिलती है।

धर्म सभा से कुछ ना कुछ ऐसा सिख के जाए जिससे आपका आपके परिवार का समाज का भला हो सके। जिला महासचिव भुवनेश ग्रोवर ने संबोधन में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने परिवार से संस्कार सीखने की सलाह दी सेवानिवृत्ति व्याख्याता श्री जोतराम स्वामी जी ने बच्चों को संबोधन में कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम और हनुमान जी के जीवन  के संस्मरणों को अपने जीवन में उतरना चाहिए अष्ट सिद्धि और नव निधियों को जागृत कर करने का प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में उक्त प्रतियोगिता में कक्षा स्तर पर प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विद्यालय निदेशक श्रीमती डिंपल सुथार ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को धन्यवाद  ज्ञापित किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।