LIVE विधानसभा चुनाव 2017: गोवा में 1 बजे तक 53%, जबकि पंजाब में 35% वोटिंग

0
329

गोवा/चंडीगढ़: देश में आज साल के पहले विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है। गोवा के 40 विधानसभा सीटों और पंजाब के 117 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से गोवा में वोटिंग शुरू हो गई है, जबकि पंजाब में 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित किये जाएंगे। दोनों राज्यों में  एक ही चरण में मतदान हो रहा है।

सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।

गोवा में 1 बजे तक 53%, जबकि पंजाब में 35% वोटिंग हुई है।

Live Update:

  • गोवा में 11 बजे तक हुई 34 फीसदी वोटिंग, उत्तरी गोवा में 35 फीसदी और दक्षिणी गोवा में 32 फीसदी मतदान
  • अमृतसर में पत्नी के साथ नवजोत कौर के साथ वोट डालने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू और कहा- यहां कांग्रेस को जीत दिलाकर राहुल गांधी को गिफ्ट देंगे।
  • क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी मां अवतार कौर के साथ जालंधर में वोट डालने पहुंचे। हरभजन सिंह ने कहा, ‘युवाओं को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वोट डालना आपका अधिकार है आप इसे व्यर्थ मत कीजिए। मैं चाहता हूं कि ऐसी पार्टी आए कि जो पंजाब का विकास कराए। यहां युवाओँ के पास रोजगार नहीं है। मैं खुश किस्मत हूं कि क्रिकेट के जरिए मुझे रोजगार मिल गया है। पंजाब में स्पोर्ट्स के सेंटर्स नहीं हैं। यहां पर एजुकेशन अच्छा होना चाहिए।’
  • गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी लाइन में लगकर वोट डालने पहुंचे। पणजी में वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला।

यहां एक घंटे खराब रही मशीन
अमृतसर नॉर्थ विधानसभा की बूथ नंबर 127 पर करीब 1 घंटा पोलिंग रूकी रही, क्योंकि मशीन खराब थी। बार-बार ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन ठीक नहीं हुई। आखिर 1 घंटे के बाद मशीन ठीक हुई, तब जाकर लोगों ने वोट डाला। सुबह 8:00 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें वोट डालने के लिए इस बूथ पर लग गई थीं।

खासतौर से महिलाएं भारी तादाद में इस बूथ पर पहुंची और पहली बार वोट डालने के लिए युवा भी पहुंचे। खास बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू और उसके परिवार का वोट भी इसी बूथ पर डलता है। पहली बार वोट डालने आई एक युवा का कहना है कि वह विकास के नाम पर वोट डालने आई है।

पंजाब में कौन-कौन सी पार्टियां हैं चुनावी मैदान में? 

सत्ताधारी अकाली दल 94 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 117 सीटों वाली पंजाब में सत्तारुढ अकाली-बीजेपी को कांग्रेस सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़कर कड़ी टक्कर दे रही है। पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी 112 सीटों पर चुनाव ल़ड़ रही है और उनके साथ गठबंधन में आई बैंस भाईयो की लोक इंसाफ पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

आप से अलग होने वाले सुच्चा सिंह छोटेपुर की पार्टी अपना पंजाब पार्टी 77 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके इलावा बसपा के भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। पंजाब में अकाली गठबंधन, कांग्रेस और आप में त्रिकोणीय मुकाबला है। 2012 में अकाली गठबंधन को 68 सीटों पर जीत मिली थी।