Video: राहुल गांधी की बैठक में MLA आशा कुमारी को पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़, मच गया बवाल

0
384

शिमला: आज हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला पुलिसकर्मी ने कांग्रेस विधायक को थप्पड़ मार दिया।

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी उस बैठक में शामिल होने के लिए गई थी जो विधानसभा चुनाव में हार के बाद बुलाई गई थी। इस बैठक की समीक्षा के लिए राहुल गांधी खुद मौजूद थे। लेकिन, जब आशा कुमारी को पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से मना कर दिया तो वह जिद कर बैठी और महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर बैठी। ANI द्वारा जारी वीडियो में महिला सिपाही ने आशा को थप्पड़ जड़ दिया जिसके जवाब में आशा ने भी हाथ उठाया। लाजमी है इसके काफी हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए बैठक रोकने पड़ी।

कौन हैं आशा कुमारी-
आशा कुमारी पंजाब कांग्रेस की प्रभारी हैं और हाल में हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव में अपने गृह क्षेत्र डलहौजी से चुनाव जीतकर विधनसभा पहुंची हैं।  गौरतलब है कि राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार पर पार्टी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठकर करने शिमला पहुंचे।

गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद यहां पर पार्टी पांच साल बाद सत्ता से बेदखल हो गई है। ऐसे में पार्टी का प्रयास है कि विधानसभा चुनाव में हुआ हार पर मंथन हो और आगामी रणनीति तैयार की जाए। बता दें आगामी साल 2018 में लगभग 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में कांग्रेस कोई भूल नहीं करना चाहेंगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now