जब चौका बचाने के चक्कर में उतरा रविंद्र जडेजा का पजामा, देखिए वीडियो

0
691

नई दिल्ली : किक्रेट मैच के दौरान मैदान में कई ऐसे किस्से हो जाते है कि कमेंटेटर, दर्शक और यहां तक की खिलाड़ियों की भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। ऐसा ही IPL-10 के दौरान हुआ। जब  राइजिंग सुपरजाइंट और गुजरात लायंस के बीच हुए मैच में देखने को मिला। मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए गुजरात के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस मजेदार वाक्ये के शिकार बने।

चौका बचाने के चक्कर में उतरा पजामा

मैच में रविंद्र जडेजा, अपनी टीम गुजरात लायंस के लिए बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे तभी बैट्समैन बेन स्टोक्स ने उनकी तरफ शॉट लगा दिया। जडेजा चौका रोकने के लिए बिजली की तेजी से गेंद की तरफ जोर से दौड़े और बाउंड्री के पास गेंद को न रुकता देख जडेजा ने छंलाग दी।

छलांग इतनी शानदार थी कि इस चक्कर में जडेजा का पजामा उतर गई, लेकिन उन्होंने बिना इसकी परवाह किए बिना गेंद को रोका और बॉलर के पास थ्रो कर टीम के लिए चार रन बचाए।

विराट कोहली का भी उतर चुका है पजामा 

विराट कोहली के साथ ये घटना 2010 में घटी थी। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ के एक तेज़-तर्रार शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने डाइव लगाइ, तो कोहली की पैंट नीचे खिसक गई। इस घटना के बाद युवराज सिंह अपनी हंसी को नहीं रोक पाए और वो खिल खिलाकर हंस पड़े थे।

बता दें कि जडेजा की बेहतरीन फिल्डिंग के बावजूद मैच हारी पुणे जडेजा ने भले ही मैदान पर बेहतरीन फील्डिंग करते हुए टीम के लिए कई रन बचाए, लेकिन उसके बाबजूद वो अपनी टीम, गुजरात लायंस को पुणे सुपरजाएंट से हारने से नहीं बचा पाए। गुजरात लायंस के 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे सुपरजाएंट ने बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतक की मदद से गुजरात को पांच विकेट से मैच हरा दिया।

देखें वीडियो:

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now