हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिला हनुमान मंडली ने आज एक प्रेरणादायी पहल करते हुए गोवंश की सेवार्थ 52 हजार एक सौ रुपये की राशि श्री गौशाला समिति अबोहर बाईपास के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, कुंजबिहारी महर्षि, गोपाल जिन्दल, बीरबल जिन्दल, शिवभगवान ढुढाणी, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि व अन्य सदस्यों को भेंट की। यह दानराशि हाउसिंग बोर्ड की शिव कुटिया में एक कार्यक्रम के दौरान सौंपी गई। मंडली की सदस्य कृष्णा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडली की महिलाएं नियमित रूप से घर-घर जाकर सत्संग करती हैं और उसमें एकत्रित की गई धनराशि समाजसेवा के कार्यों में लगाई जाती है। गौसेवा को सर्वाेच्च मानते हुए मंडली हर वर्ष की भांति इस बार भी गौवंश सेवार्थ दी गई है। उन्होने बताया कि अब तक समिति ने गौसेवार्थ अलग अलग गौशालाओं को 36 लाख रूपये की राशि एकत्रित कर दी गई है। गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने कहा कि महिला हनुमान मण्डली द्वारा पिछले लम्बे समय से यह सेवा कार्य किया जा रहा है, जो बेहद सराहनीय है। समाज सेवा के इस पुनीत कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की गई। महिला हनुमान मंडली की यह पहल न केवल गौसेवा की प्रेरणा देती है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना को भी मजबूती प्रदान करती है।
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।