भारतीय रेल ने पहली बार जीता ‘विश्व रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप’ का खिताब

0
547

फ्रांस के सेंट मेंड्रियर में आयोजित 15 वें यूएसआई-इंटरनेशनल शूटिंग वर्ल्ड में भारतीय रेलवे की टीम ने 5 स्वर्ण, 3 रजत तथा 2 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। 12 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई पश्चिम रेलवे के विश्वजीत शिंदे ने की, जिनमें ओलम्पियन अयोनिका पॉल, स्टालवार्ट, पश्चिम रेलवे की शुमा शिरूर, तेजस्विनी, रुचिता वेनेरकर के साथ स्वप्निल कुशाले, जितेन्द्र विभुते, सुमेघ देवलालीवाला तथा कोच के रूप में पश्चिम रेलवे की अनुजा टेरे सहित महाराष्ट्र राज्य के 8 शूटर शामिल थे।

भारतीय टीम ने 50 मीटर रायफल प्रतियोगिता में जर्मनी तथा फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वप्निल कुशाले तथा तेजस्विनी मुले ने स्वर्ण पदक एवं रजत पदक जीता। भारतीय टीम ने एयर रायफल प्रतियोगिता में भी फ्रांस तथा नार्वे को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अयोनिका पॉल, शुमा शिरूर और गुरजीत ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर सभी पदक भारतीय टीम के नाम किये।

एयर पिस्टल में भी भारतीय टीमा का दबदबा कायम रहा तथा इसमें तीसरी टीम गोल्ड तीनों पदक भारतीय टीम के नाम रहे। इसमें तीनों शूटर जितेन्द्र विभुते, सुमेध देवलालीवाला एवं विपिन राणा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता। काराको, पोलैंड में आयोजित पिछली विश्व रेलवे चैम्पियनशिप में भारतीय टीम फ्रांस से मात्र 8 अंक से पिछड़कर उप विजेता रही थी, परन्तु इस बार भारतीय टीम ने कोई मौका न गंवाकर 100 अंकों से अधिक की बढ़त बनाते हुए खिताब जीता।

यूएसआईसी (यूनियन र्स्पोटिव इंटरनेशनले डेस चेमेंटोस) एक अंतरराष्ट्रीय रेलवे खेलकूद संघ है, जिनमें विभिन्न देश सदस्य के रूप में शामिल हैं. यूएसआईसी का प्रमुख उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में रेलकर्मियों के बीच खेलकूद के महत्त्व को बढ़ावा देना है तथा ओलम्पिक के आदर्श की भांति सत्यनिष्ठा, सहिष्णुता तथा गणतंत्र को बढ़ावा देना है।