युथ कांग्रेस ने सचिन पायलट के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

0
182

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ युथ कॉग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण नेहरा के नेतृत्तव में आज राजस्थाान प्रदेश कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के 44वीं जन्म दिन पर विशाल पौधरोपन का कार्यक्रम कि शुरूआत टा. कि न्‍यू सनसिटी कलोनी के पार्क में पौधारोपण लगाकर की। इस मौके पर भारी संख्या  में पुरूष व महिलाओं ने पौधारोपण किया व पौधो कि सार संभाल करने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर युथ कॉग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण नेहरा ने कहा आज हमने हनुमानगढ़ विधान सभा में 5000 पौधे लगाने के अभियान कि शुरूआत युवा नेता,हरदिल अजीज,शान्तं स्वाभाव के ध्‍ानी,कर्मठ,प्रदेश को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रदेशाध्यकक्ष व डिप्‍टी सीएम. सचिन पायलट के जन्मदिन से की है,उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान ऑक्सीजन कि भारी कमी के कारण मानव की बहुत क्षति हुई है अब तीसरी लहर को देखते हुए व शुद्ध ऑक्सीजन के लिये पौधे हमारे जीवन रक्षक है, इन से हमे शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी, ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिये बहुत आवश्यक है । सोमवार को टाउन न्यू सनसिटी में चन्दन मोंगा के साथ काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने,करणीसर सहजीपुरा में सरपंच संदीप सिंह सिदु व राम कुमार दुधवाल के सानिध्य  में 1000 पौधे स्कूल,पंचायत घर,कल्याण भूमि व मन्दिर,गुरुद्वारे के प्रांगण में लगाए गये। इसी प्रकार गांव लखुवाली के हिन्दू मुस्लिम  एकता का प्रतीक कब्रिस्तान कल्याण भूमि में एस मोहम्मद के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस मौके पर न्‍यू सनसीटी कलोनी में कृष्ण नेहरा, चदनं मोंगा,गूलशन बानो,भक्त राम,यूनस खान ,दीनाराम,निरजनं,हुसैन,रनबीर,रूपराम, सिकंदर,मैनूदीन,शेरू,शमी स्वामी, पीयूष मोंगा,विनोद,भवरंसिहं,ईकबाल ,याक़ूब खान,मीत सिहं ,लिसी वर्गीसमीत सिह, गांव करणीसर सहजीपुरा में कृष्ण सोलंकी,सुरेन्द्र बादड़ा,आद राम चोटीया,सुरेन्द्र दुधवाल,मदन दुधवाल,साहबराम दुधवाल,जगदीश परीहार,राजा सिंह मान,बिनदर मान व लखुवाली में हाजी मुनाफ,अनाब अली,अजीज खान,नूर हसन,इजाज अहमद,दलगीर सिंह,सोहन लाल,सज्जारद,मुस्ताीक,फिरोज,युनुस अली,शमशाद,अमानत अली, इमरान, शौकीन आदि ने पौधे लगाकर अपना सहयोग दिया व प्रण किया कि इन पौधो कि सार सम्भा ल हम अपने परिजनो जैसे करेगे । इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण  नेहरा ने सभी का धन्यवाद किया जिन्‍होने इस पोधोरोपन में अपना सहयोग दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now