युवाओं को सही वक्त पर सही राह दिखाने की जरूरत 

0
100
हनुमानगढ़. युवाओं को सही वक्त पर सही राह दिखाने की जरूरत है। यह जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों के साथ ही सामाजिक संगठनों की भी है। रोको और टोके की नीति जब तक नहीं अपनाएंगे तब तक नशा मुक्त समाज की कल्पना संभव नहीं है। यह बात रविवार को जंक्शन के सारस्वत भवन में नशा मुक्ति को लेकर यूथ क्लब सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कही। मौजूद वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ सबको मुखर होना पड़ेगा। तभी लोग नशे को बुराई मानकर इसका विरोध शुरू करेेंगे। वक्ताओं ने कहा कि हमारे युवाओं में इतनी सकारात्मक ऊर्जा भरी पड़ी है कि यदि इनका समुचित उपयोग किया जाए तो देश व समाज की हर समस्या का समाधान मिनटों में हो सकता है।
परंतु इसके लिए सरकार और समाज सबको एकजुट होकर काम करना होगा। तभी युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। मौजूद अतिथियों ने यूथ क्लब सोसायटी के सदस्यों के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर विभिन्न नाटक का मंचन किया गया। विभिन्न नाटक प्रस्तुत कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा व मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समाजसेवी डॉ. सुमन चावला, युद्विष्ठिर गक्खड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सोसायटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम में यूथ क्लब की इकाई टीम पीलीबंगा, गोलूवाला, पक्कासारणा, रावतसर, अयालकी, बनवाला, मक्कासर, हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन आदि की मौजूदगी रही। उपाध्यक्ष नितिन, सचिव करण राय,कोषाध्यक्ष असीम तनेजा मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।