वार्ड स्तर पर यूथ विंग चलाएगा पौधारोपण अभियान

0
337
– मुकेश गुप्ता जिला महासचिव नियुक्त
हनुमानगढ़। यूथ विंग हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन हाउसिंग बोर्ड स्थित सार्वजनिक पार्क में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि समाजसेवी रिजवान खान थे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित राजपूत ने की। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मुकेश गुप्ता को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष  अमित राजपूत ने बताया कि मुकेश गुप्ता को जिला महासचिव बनने से यूथ विंग को मजबूती मिलेगी और जिला स्तर की एक मजबूत टीम तैयार होगी। उन्होंने बताया कि यूथ विंग द्वारा जल्द ही वार्ड स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण तो किया जाएगा साथ ही हर सप्ताह उनकी सार संभाल भी की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी रिजवान खान ने हनुमानगढ़ यूथ विंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यूथ विंग पिछले लंबे समय से समाज सेवा में कार्य कर रही है और इनके द्वारा किए गए कार्य शहर में चर्चा का विषय भी रहेंगे जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यूथ विंग को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हर तरह की संभव सहायता करने के लिए तैयार रहूंगा। यूथ विंग के संरक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए इस विंग का गठन किया गया था और आज यह सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि यूथ विंग कि आज एक मजबूत टीम तैयार है जो शहर के अन्य युवाओं के लिए मार्गदर्शक बनेगी। जल्द ही यूथ विंग की कार्यकारिणी का विस्तार कर युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर क्लब उपाध्यक्ष शाहिद खान, एडवोकेट संदीप रघुवंशी, दीपक कश्यपज़ जुल्फिकार अली ,सत्या सिंह, विजय यादव, अनिल गुप्ता ,हर्ष सुथार, दीपक सुथार ,अमन आयुष चौरसिया, भरत कुमार, जय सिंह, राजेश कुमार, विशाल कुमार, जय लाल, राम मिश्रा ,अनिल गुप्ता, जतिन शर्मा, सालभ शर्मा, मोहित शर्मा ,पंकज गोस्वामी, दत्तर राठौड़, विपुल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।