क्या 200 भारतीयों को Twitter से निकालने के बाद हिंदी में ट्वीट करने लगे एलन मस्क? जानें क्या है माजरा

0
561

Elon Musk Tweet In hindi: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के कुल 7,500 स्टाफ में से करीब आधे को निकाल दिया गया है। भारत में ट्विटर के 200 से ज्यादा कर्मचारियों थे, जिनमें में से ज्यादातर को निकाल दिया है। इंजीनियरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीमों में छंटनी की गई है। सूत्रों ने कहा कि भारत में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग की पूरी टीम खत्म कर दी गई है।

ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने कहा कि उनके साथियों को नौकरी से हटाने या बरकरार रखने के मेल आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को ईमेल में कंपनी ने कर्मचारियों को अस्थायी रूप से ऑफिस आने के लिए मना किया था। कर्मचारियों से कहा गया था, अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए। हालांकि, इस बीच एलन मस्क ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं और अब हिंदी में उनके एक के बाद एक ट्वीट सामने आया है।

मस्क ने शाहरुख के डायलॉग लिखा-
शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?” वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में “कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू” लिखा है। मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हैं लेकिन पूरा मामला कुछ और है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने तोड़ा गूगल के को-फाउंडर का घर, ब्रिन ने दी तलाक की अर्जी, जानें क्या है ये विवाद

फेक एलन मस्क को ऐसे पहचाने-
अकाउंट वेरिफाइड हो और एलन मस्क के नाम पर हो लेकिन यूजरनेम देखने पर पता चल जाएगा कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजरनेम @iawoolford है। यानी कि हिंदी में किए जा रहे ट्वीट्स के पीछे एलन मस्क नहीं बल्कि कोई और है।

ये भी पढ़ें: Twitter पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपये, बदले में मिलेंगे ये 5 फायदे

कौन कर रहा है एलन मस्क के नाम से ट्वीट्स?
यूजरनेम से पता चला है कि यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है। वूलफोर्ड पहले भी हिंदी भाषा में ट्वीट करते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और कवर फोटो तक बदलकर मस्क की तरह लगा ली है, जिसके चलते ट्विटर यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now