Video: सोनम वांगचुक चीन को सबक सीखाने के लिए शुरू किया #BoycottMadeInChina मिशन

चीनी सॉफ्टवेयर एक हफ्ते और चीनी हार्डवेयर का एक साल में बॉयकॉट कर दें। ताकि चीन की अर्थव्यवस्था टूटे। उन्होंने वीडियो में कहां, चीनी सरकार सीमा पर विवाद बढ़ाकर अपनी जनता और विश्व का ध्यान चीन से हटाकर अन्य कामों में लगाना चाहता है ताकि वह अपने नए मिशन को साकार कर सकें।

0
1735

सोशल मीडिया से: चीन से टकराव के बीच शिक्षाविद और इनोवेटर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें उन्होंने चीन को सबक सिखाने और उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए यह मुहिम छेड़ी है।

उन्होंने भारत निवासियों के साथ-साथ विश्वभर से अपील की है कि चीनी सॉफ्टवेयर एक हफ्ते और चीनी हार्डवेयर का एक साल में बॉयकॉट कर दें। ताकि चीन की अर्थव्यवस्था टूटे। उन्होंने वीडियो में कहां, चीनी सरकार सीमा पर विवाद बढ़ाकर अपनी जनता और विश्व का ध्यान चीन से हटाकर अन्य कामों में लगाना चाहता है ताकि वह अपने नए मिशन को साकार कर सकें।

वांगचुक ने आगे कहा कि चीनी सामान का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट किया जाए कि उसकी अर्थव्यवस्था टूट जाए और वहां की जनता गुस्से में तख्ता पलट कर दे। ये अभियान भारत के लिए भी वरदान भी साबित होगा। उन्होंने वीडियो में बताया कि भारत अभी मैन्युफैक्चरिंग, हार्डवेयर, दवाओं के कच्चे माल, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट, चप्पल-जूते जैसी कई चीजों के लिए चीन पर निर्भर हैं। क्योंकि इनमें से ज्यादातर सामानों का उत्पादन हमारे देश में कम होता है। होता भी है, तो थोड़ा महंगा होता है। लेकिन देश की जनता को यह समझना होगा चीन से खरीदा माल चीनी सरकार की जेब में जाएगा, जिससे वे बंदूकें खरीदकर हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल करेंगे।

देखें वीडियो-

अगर हम हमारे देश का थोड़ा महंगा सामान भी खरीदते हैं, वो हमारे मजदूर-किसानों के लिए काम आएगा, हमारे देश के पैसे का इस्तेमाल चीनी सरकार को हमारे खिलाफ नहीं करने देना है। चीन के सामान का बॉयकॉट हम तुरंत नहीं कर सकते हैं। इसे योजनाबद्ध तरीके से करना होगा। हार्डवेयर की चीजों के बॉयकॉट को एक साल तक हटाएं, इस बीच हमारी देश की कंपनियां अन्य देशों से सोर्स करने के तरीके खोजें।

कच्चे सामान पर निर्भर होने वाली कंपनियां अन्य तरीके से सोर्सिंग शुरू करें। चीनी सॉफ्टवेयर एक हफ्ते और चीनी हार्डवेयर एक साल में बॉयकॉट कर देना चाहिए। हमें इतना दृढ़ निश्चय होना चाहिए कि चीन में बना कोई भी सामान हम लेंगे ही नहीं। वांगचुक ने वीडियो में लोगों से अपील की वह आज से ही हर चाइनीज ऐप का इस्तेमाल बंद कर दें जिसमें टिकटॉक, हैलो, लाइक आदि चीनी ऐप है जिनसे चीनी कंपनियां करोड़ो पैसा कमाती है। इसके साथ उन्होंने बताया कि वह आने वाले समय में चीन में बना उनका फोन जोकि वह अभी इस्तेमाल करते हैं उसे जल्द बंद करने वाले हैं और स्वदेशी कंपनियों के मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे।

सोनम वांगचुक का ये वीडियो खूब सोशल मीडिया पर देखा और शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #MadeInIndia #TikTokBan #BoycottMadeInChina आदि हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। अब देखना होगा कि मोदी सरकार आत्मनिर्भर बनने का सपना और वांगचुक की अपील को लोग कितना जल्दी फॉलो करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।