शेरनी को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला, लोग बनाते रहे Video

0
1193

सोशल मीडिया से: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे गांव वाले मिलकर एक शेरनी (Tiger Lynching) को मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीलीभीत के गांवों में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है।

इस वायरल वीडियो के अलग-अलग हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के लोग डंडों से बुजुर्ग शेरनी को पीट रहे हैं। शेरनी हिम्मत करके उठी जिसके बाद यह ग्रामीण दूर भाग गये लेकिन उसे काफी चोट आयी थी, जिसके बाद आज सुबह शेरनी ने दम तोड दिया।

शेरनी की इस तरह हुई हत्या से टाइगर रिजर्व प्रशासन सवालो के घेरे में आ गया है। वीडियो में कुछ वर्दी धारी भी दिख रहे हैं गौरतलब है कि कल पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कालोनी में मानव वन्य जीव संघर्ष हुआ था।

शेरनी ने 9 ग्रामीणो पर हमला कर घायल कर दिया था। बाद में ग्रामीणो ने इकट्ठा होकर शेरनी को लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा। जिसके बाद घायल शेरनी गांव के पास ही जंगल में एक जगह बैठ गई और उठ नही पा रही थी। पीलीभीत टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुचे। लेकिन उसका इलाज नही कराया।

शेरनी रात भर दर्द से कर्राती रही और आज सुबह जान देदी। फिलहाल टाईगर रिजर्व की टीम शव का पीएम करायेगी और मामले में आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ कार्यवाही करेगी। वही जिलाधिकारी ने आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ वन विभाग को कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ें:
कारगिल दिवस पर वायुसेना ने बनाया अभिनंदन का वीडियो गेम, जानिए कैसे करें डाउनलोड
कम शब्दों में पढ़िए देश-विदेश सहित सभी क्षेत्रों की तमाम बड़ी खबरें…
10 साल बाद फिर जलसंकट से जूझा पाली, चलाई गई वाटर ट्रेन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं