इस जोड़े ने बनाया WhatsApp स्टाइल में अपना शादी का कार्ड, सोशल मीडिया पर वायरल, देखें तस्वीरें

0
809

शादी सबके जीवन में एकबार होती लेकिन आजकल जरा चलन बदल गया है अब एक से ज्यादा बार भी होने लगी हैं, लेकिन खैर, हर कपल अपनी शादी के लिए के कुछ नया और यूनिक ट्राई करने की सोचता है ऐसा ही कुछ गुजरात के रहनेे वाले एक कपल ने कर दिखाया।

दरअसल, इस कपल का नाम चिंतन और आरजू देसाई है। जिन्होंने अपनी शादी का कार्ड वॉट्सऐप स्टाइल में छपवाया। वेब डिजाइनर चिंतन ने अपनी होने वाली पत्नी के कहने पर कार्ड खुद डिजाइन किया। इस काम में उन्हें करीब एक हफ्ता लगा। चार पन्नों के कार्ड में सारी जानकारी चैट के रूप में लिखी गई है।

चिंतन का ये शादी कार्ड उनके रिश्तेदारों को कितना पसंद आया ये तो मालूम नहीं लेकिन हां ये कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय जरूर बन गया है। चिंतन ने इसमें वॉट्सऐप फीचर्स को भी शामिल किया है। जैसे- कार्ड खोलने से पहले मेहमानों को सामने ही अनलॉक इनविटेशन (निमंत्रण कार्ड को खोलिए) लिखा दिखाई देगा। कार्ड में लिखा है- आप हमारी शादी में आने के लिए बाध्य हैं वरना आपको वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया जाएगा।


वॉट्सऐप लोगो की जगह गणेश जी
कार्ड में वॉट्सऐप के लोगो की जगह गणेश जी की फोटो इस्तेमाल की गई है, ताकि तकनीक के साथ पारंपरिक झलक भी दिखे। यह शादी फरवरी में होनी है।


शादी के कार्ड के साथ प्रयोग का बढ़ता चलन
देश में इस वक्त शादी के कार्ड के साथ प्रयोग करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में केरल के एक जोड़े ने केमिस्ट्री पर आधारित शादी कार्ड बनाया था। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कमेंट किया था। इससे पहले पुणे के एक जोड़े का पबजी गेम की तरह डिजायन किया हुआ वेडिंग कार्ड भी काफी वायरल हुआ था।

गुजरात में एक जोड़े ने अपने शादी के कार्ड पर मेहमानों से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की थी। तो अब आप भी अगर शादी का प्लान बना रहे हैं तो ये यूनिक आइडिया आपके भी काम आ सकता है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं