Video: इसे कहते हैं अंतिम संस्कार, जियो तो शान से मरो तो शान से

0
822

हिन्दुस्तान में किसी की मौत का मतलब गंभीर शोक…लेकिन चीन में एक नेता का अंतिम संस्कार इन दिनों खूब चर्चा में। दरअसल, ताइवान में एक नेता के अंतिम संस्कार में 50 पोल डांसर्स के डांस करने पर चीन में जमकर चर्चा हो रही है। मंगलवार को हुए इस अंतिम संस्कार के वीडियो वायरल हो गए हैं।

स्थानीय नेता तुंग सियांग का पिछले महीने निधन हुआ था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सियांग के परिवार का कहना है कि वो ज़िंदादिल इंसान थे और मौजमस्ती पसंद करते थे इसलिए उनके सम्मान में ऐसा किया गया। संगीत के शोर और रंग-बिरंगी जीपों पर डांस करती महिलाओं के काफिले ने शहर में ट्रैफ़िक थाम दिया।

इस अंतिम यात्रा में संगीत बैंड, ढोल और तमाशे भी थे। तुंग सियांग शहर के चर्चित व्यक्ति थे और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। 76 वर्ष की उम्र में दिसंबर में उनका बीमारी से निधन हो गया था। उनके भाई ने स्थानीय मीडिया से कहा, “अंतिम संस्कार से दो दिन पहले आए सपने में उन्होंने बताया था कि वो ऐसा अंतिम संस्कार चाहते हैं।”

चीन के सोशल मीडिया पर इस अंतिम संस्कार के वीडियो वायरल हो गए हैं और इन्हें लेकर जमकर चर्चा हो रही है। एक यूज़र ने लिखा, “इसे कहते हैं अंतिम संस्कार। ऐसा लगता है कि अंतिम संस्कार के मामले में ताइवान सबसे आगे है।” एक व्यक्ति ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “शहर के नागरिक चाहते हैं कि आपका निधन एक और बार हो।”ताइवान में अंतिम संस्कार में नृत्य कोई असामान्य बात नहीं है।