AIRTEL के इस प्लान में मिल रहा है 112GB डेटा

दीवाली पर एयरटेल अपना पहला फोन लॉन्च कर सकता है। फोन की कीमत लगभग 2500 रुपये रखी गई है।

0
306

गैजेट्स डेस्क: एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया। ये ऑफर Jio, Vodafone और Bsnl को टक्कर देने के लिए निकाला गया है। जी हां कंपनी ने ग्राहकों को हर दिन 4GB डेटा उपलब्ध करवाएंगी। इस प्लान के लिए 999 रूपये देने होंगे। जिसमें 112GB 3G/4G डेटा का फायदा मिलेगा। बता दें ये प्लान 28 दिनों तक वैलिड होगा।

Airtel के इस 999 रूपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें डेटा के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड STD और लोकल फोन कॉल की भी सुविधा भी देगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया, अनलिमिटेड कॉल सर्विस लिमिटेड है। ऑफर में हर दिन 250 मिनट मुफ्त कॉल मिनट मिलेंगे और हफ्ते में वैलिडिटी 1,000 मिनट की होगी।

अगर मुफ्त कॉल मिनट खत्म हो जाते हैं तो यूजर्स को एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 10 पैसे प्रति मिनट और बाकी नेटवर्क पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा कंपनी के अलावा और भी प्लान है। इसके लिए आप एयरटेल का ऐप का यूज कर सकते हैं।

क्या है अबतक के खास प्लान-

  • 695 प्लान- अनलिमिटेड  लोकल और STD एयरटेल टू एयरटेल, साथ ही 84 दिनों के लिए 500MB 2G/3G/4G डेटा भी दिया जाएगा।
  • 795 प्लान- लोकल और STD एयरटेल टू एयरटेल, साथ ही 84 दिनों के लिए 1GB 2G/3G/4G डेटा भी दिया जाएगा।
  • 799 प्लान- लोकल और STD एयरटेल टू एयरटेल के साथ 3GB डेटा भी दिया जाएगा।

जल्द आएगा Airtel का फोन-

खबरों की मानें तो, दीवाली पर एयरटेल अपना पहला फोन लॉन्च कर सकता है। फोन की कीमत लगभग 2500 रुपये रखी गई है और इसके लिए कंपनी किसी तरह की सब्सिडी नहीं देगी। बताया जा रहा है कि एयरटेल का आना वाला फोन जियोफोन से काफी बेहतर होगा। एयरटेल का आने वाला ये फोन एंड्रॉयड नॉगट पर चलेगा। हालांकि, फोन को लेकर अफवाहें तो कई है, लेकिन एयरटेल ने इसे लेकर कोई ऑफिशयल घोषणा नहीं की है। तो हम आपको फोन के फीचर के बारें ज्यादा कुछ अपटेड नहीं दे पाएंगे।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now