वोडाफोन और एयरटेल के ये प्लान दे सकते हैं Jio को टक्कर

0
663

गैजेट्स डेस्क: रिलायंस जियो की नई प्राइम सर्विस लॉन्च हो चुकी है। 31 मार्च से जो यूजर्स अपने नंबर को इसके लिए रजिस्टर करेंगे उन्हें 303 रुपये हर महीने देने होंगे। सारी सर्विसेज वही होंगी जो अभी हैपी न्यू ईयर के तहत मिल रही हैं। इसके अलावा जियो के टैरिफ पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं और पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 149 रुपये से है।

जियो के आने के बाद से ही भारत की दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी लगातार अपने टैरिफ में बदलाव कर रही हैं और आने वाले समय में भी इनमें कटौती देखने को मिलेगी। क्योंकि पेड सर्विस होने के बाद भी जियो के टैरिफ दूसरों से बेहतर दिखते हैं।

आइए जानते हैं वोडाफोन और एयरटेल के ये बेहतर प्लान:

Vodafone
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी प्रीपेड यूजर्स के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं।

150 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों तक के लिए 1GB डेटा दिया जाएगा। जबकि 250 रुपये में 4GB डेटा मिलेगा वैसे ही 350 रुपये में 6GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा 450 रुपये में 9GB, 650 रुपये में 13GB, 999 रुपये में 22GB और 1,500 रुपये में 22GB डेटा मिलेगा।

Airtel
एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान जो जियो को टक्कर देते हैं 4G डेटा प्लान (प्रीपेड): इस प्लान के तहत कंपनी 1,495 रुपये में 30GB 4G डेटा देती है। इसकी वैलिडिटी तीन महीने की है। जो यूजर्स दूसरी टेलीकॉम कंपनी से एयरटेल 4G में पोर्ट करते हैं उन्हें 9,000 रुपये की वैल्यू का 4G डेटा एक साल के लिए दिया जाता है।

इसके लिए उन यूजर्स के पास नया 4G हैंडसेट होना चाहिए और वो 28 फरवरी से पहले एयरटेल में पोर्ट करा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एयरटेल में पोर्ट करा रहे हैं तो 549 रुपये के प्लान में 6GB 4G डेटा मिलेगा। क्योंकि इस प्लान में पहले से 3जीबी डेटा है और 3जीबी एक्स्ट्रा। कॉलिंग नेशनल लोकल अनलिमिटेड फ्री है।

इसके अलावा एयरटेल के इन प्लान के साथ म्यूजिक ऐप Wynk की सब्सक्रिप्शन हर महीने फ्री मिलती है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now