BSNL ने लॉन्च किए तीन नए प्लान, रोजाना 3 जीबी तक मिलेगा डाटा

0
1018

गैजेट्स डेस्क: टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी भारी प्रतिस्पर्धा के बीच बीएसएनएल ने भी शुक्रवार को तीन नए प्लान लॉन्च कर दिए। कंपनी ने अपने गए नए प्लान में 90 दिनों तक फ्री वॉइस कॉल से लेकर 3 जीबी तक रोजाना फ्री डाटा तक देने की बात कही है। बीएसएनएल की इस नई स्कीम को वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा जारी की गई डाटा और वॉइसकॉल स्कीम का जवाब माना जा रहा है।

बीएसएनएल ने 333 से 395 रुपए के बीच में तीन नए प्लान जारी किए हैं। जिनमें तीन महीने तक प्रतिदिन 3 जीबी तक डाटा दिया जाएगा। कंपनी के प्लान ‘Triple Ace’ में 333 रुपए में 90 दिनों तक प्रतिदिन 3 जीबी 3जी डाटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 80 Kbps की स्पीड मिलेगी।

तो वहीं एक दूसरे प्लान में दिल खोल के बोल में 349 रुपए में कंपनी प्रतिदिन 3जी स्पीड का 2 जीबी डाटा ग्राहक को देगी। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 80 Kbps की स्पीड मिलेगी।  साथ ही ग्राहक अनलिमिटिड लोकल और एसटीडी कॉल के सेवा भी प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं कंपनी के तीसरे प्लान नेहले पे देहला में कंपनी 395 रुपए में 71 दिनों के लिए 3जी स्पीड का प्रतिदिन 2जीबी डाटा देगी। साथ ग्राहक को 3 हजार बीएसएनएल टू बीएसएनएल कॉल मिनट देगी। वहीं दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट देगी। तेजी से बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते कंपनी तेजी से अपने प्लान में बदलाव ला रही है। बड़ी बात ये है कि बीएसएनएल 3जी स्पीड में ये सेवाएं ग्राहक को देगा जबकि वोडाफोन, जियो और एयरटेल 4जी स्पीड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)