ड्रोन की मदद से फेसबुक देगा भारत के गांवों को फ्री इंटरनेट!

0
551

मुकेश अंबानी के बाद अब फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भारत के गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना बना रहे है। इसके लिए उन्होंने भारत में संचालित टेलीकॉम कंपनियों से बात करनी भी शुरू कर दी है। इस साल जून के महीने में फेसबुक ने अपना ओपेन सेल्यूलर लांच किया था। जिसमें ‘एक्वीला’ नाम के ड्रोन के जरिए दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना है। फेसबुक के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि हमने यहां भारत में बातचीत शुरु कर दी है और देखते हैं कि लोग इसमें अपनी रुचि दिखाते है?

गौरतलब है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए अब ‘ओपेन सेल्युलर’ लॉन्च किया था। इसकी जानकारी जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी थी। उन्होंने लिखा था कि ऐसे इलाके जहां इटरनेट की पहुंच नहीं है, उनको पूरी दुनिया से जोड़ने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने ओपेन सेल्युलर लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि चार सौ करोड़ से अधिक लोगों के पास आज भी बेसिक इंटरनेट नहीं है। उनके लिए उन जगहों पर पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है।

ये होगा खास-

  • ओपेन सेल्युलर’ एक खुला हुआ सिस्टम होगा
  • दूर-दराज के ऐसे इलाको में भी आसानी से इंटरनेट उपलब्ध
  • सिस्टम एक जूते के डब्बे के आकार का होगा
  • 10 किलोमीटर के सीमा के भीतर 1500 लोगों तक इंटरनेट उपलब्ध कराएगा
  • ओपेन सेल्युलर सौर ऊर्जा से चलने वाला एक एयरक्राफ्ट ‘एक्विला’ और ‘हाई बीम बैंडविथ’ से लैस है।

आपको बता दें इससे पहले फेसबुक की मुहिम फ्री बेसिक्स को नेट न्यूट्रैलिटी नियम के उल्लंघन के कारण भारत में रोक दिया गया था। देखना होगा कि फेसबुक की ये नई कोशिश भारत में आने में कामयाब होगी या नही।