इन डिवाइस से लोगों को ऐसे करें ट्रैक, चीजों का भी लगाएं पता…

0
668

शायद कुछ ही लोगों को पता है कि GPS का इस्तेमाल नैविगेशन के लिए ही नहीं ब्लकि कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। GPS की तरह कई तरह के डिवाइसेज और ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कई चीजों को खोज सकते है। यहां तक की उनका ध्यान भी रख सकते है…तो पढ़िए ये खास रिपोर्ट

कार सेफ्टी-
अगर आप अपनी गाड़ी को ट्रैक करना चाहते हैं तो MapmyIndia MMI Rover 201 की मदद कर सकते है। इसकी मदद से आप अपने ब्राउजर या फोन पर अपनी गाड़ी के बारे में रियल टाइम अपडेट पा सकते हैं। यह वॉटरप्रूफ ट्रैकर है, जिसमें इंटरनल बैटरी लगी होती है। अगर कार चोरी हो जाए तो आप इसकी मदद से इंजन की पावर भी कट सकते हैं।

परिवार का ख्याल रखें-
अपने परिवार को यह बताने के लिए आप कहां पर हो या उनकी लोकेशन के बारे में पता लगाने के लिए आप अपने फोन का बिल्ट-इन GPS इस्तेमाल कर सकते हैं। बस Find My Phone फीचर को इस्तेमाल करना है और इससे लोकेशन के बारे में पता चल जाएगा। इसके लिए आपको गूगल या ऐपल आईडी की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपनी आईडी शेयर नहीं करना चाहते तो Family Locator by Life 360 या Glympse जैसे ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

चाबियां या वॉलिट ढूंढने के लिए-
घर की चाबियां गुम हो जाएं या वॉलिट को कहीं रखकर भूल गए हों तो आप एक कॉम्पैक्ट सा ब्लूटूथ टैग ट्रैकर लगा सकते हैं। यह एक सिक्के के साइज का होता है और इसे आसानी से किसी चीज़ पर चिपकाया या क्लिप किया जा सकता है। इसके बाद आप ऐप की मदद से उस टैग को लोकेट कर सकते हैं। आप Portronics Tring (579 रुपये), Nut mini (1,340 रुपये) या Find by SenseGiz (1,899 रुपये) में कोई खरीद सकते हैं।

finding-keys-wallets

चोरी की गाड़ियां ढूंढने के लिए-
टू-वीलर्स के लिए LetsTrack Bike Series इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ओवरस्पीडिंग अलार्म, पार्किंग नोटिफिकेशन, माइलेज डीटेल वगैरह को ट्रैक करता है। इससे आप 24 घंटों की लोकेशन हिस्ट्री भी देख सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन बैटरी होती है जो गाड़ी बंद होने पर भी 3 घंटों तक लोकेशन दे सकती है। इसकी कीमत 1 साल के सब्स्क्रिप्शन चार्ज के साथ 4,229 रुपये है। अगले साल से 1200 रुपये प्रतिवर्ष का चार्ज लगेगा।

पेट्स के लिए-
अपने डॉगी या कैट को ट्रैक करने के लिए Tagg GPS pet tracker को इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ऐमजॉन पर 9,500 रुपये में उपलब्ध है। यह कॉलर में लग जाता है और मैप पर रियल टाइम लोकेशन बताता रहता है। इसी तरह से Tracksafe Dog Collor भी खरीज सकते हैं, जिसकी कीमत 9000 रुपये है। यह GPS और GPRS का इस्तेमाल करता है।

family-ties

बच्चों और बुजुर्गों पर नजर रखने के लिए-
बच्चों को फोन नहीं देना चाहते या फिर बजुर्गों को ऐप के जरिए ट्रैक करना चाहते हैं तो आप TrackID या LetsTrack की मदद से आप यह काम कर सकते हैं। 6000 रुपये से शुरू होने वाले ये ट्रैकर बहुत छोटे होते हैं। इनमें जीपीएस+GSM टेक्नॉलजी इस्तेमाल की जाती है। इन्हें कपड़ों में क्लिप किया जा सकता है। आप सेफ एरिया मार्क कर सकते हैं और उससे बाहर जाने पर आपको SMS मिल जाता है।

अगर आपको इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी चाहिए तो इस लिंक पर किल्क करे

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now