Alert: फेसुबक पर तहलका मचाने वाला ‘सराहा’ ऐप को लेकर बड़ा खुलासा

0
340

गैजेट्स डेस्क: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पापुलर ऐप सराहा एकबार फिर चर्चा में आ गया है। कुछ दिन पहले फेसबुक पर सराहा का इस्तेमाल गुप्त मैसेज भेजने के लिए किया जा रहा था लेकिन अब ये ऐप अपनी प्राईवेसी को लेकर सुर्खियों में आ गया।

दरअसल पिछले दिनों सराहा कंपनी का दावा था कि इस एप पर संदेश भेजने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाता है। लेकिन एक नए खुलासे में सामने आया है कि एप पर मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान छुपी नहीं रहती। कंपनी के सर्वर पर यूजर के फोन कॉन्टेक्ट और ई-मेल एड्रेस अपलोड किए जा रहे हैं। अगर देखा जाए तो सराहा ऐप गुप्त सदेंश पहुंचाने के लिए यूज किया जाता है तो फिर उसे आपकी डिटेल्स की क्या जरूरत?

द इंटसेप्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिनियर सिक्योरिटी अनालिस्ट जेकैरी जूनियन ने सराहा ऐप को पर्सनल कॉन्टैक्ट सर्वर पर भेजते हुए पाया है। उन्होंने इस ऐप को अपने Galaxy S5 में इंस्टॉल किया जिसमें एंड्रॉयड का पुराना वर्जन 5.1.1 है।  इस फोन को उन्होंने ने BURP Suit नाम के एक मॉनिटरिंग सूट से एनालाइज किया। यह टूल यह पता करता है कि फोन के ऑनर का डेटा कहां ट्रांसफर किया जा रहा है।

जूनियर के मुताबिक, ‘जैसे ही आप इस ऐप में लॉग इन करते हैं यह आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्टोर डेटा जैसे ईमेल और फोन कॉन्टैक्ट्स को ट्रांसमिट कर देता है’। ऐसा नए वर्जन के एंड्रॉयड और iOS पर भी टेस्ट किया है। हालांकि एप यूजर से कॉन्टेक्ट एक्सेस करने की अनुमति लेता है। लेकिन ऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है जहां इन कॉन्टेक्ट की जरूरत पड़े और न ही ऐसा कोई सर्च फीचर है जहां आप कॉन्टेक्ट नंबर के जरिए अपने दोस्त को तलाश सके।

वहीं, सराहा के संस्थापक जैन अल-आबिदीन तौफीक ने द इंटरसेप्ट में छपी रिपोर्ट के जवाब में कहा कि कॉन्टेक्ट लिस्ट को आने वाले एक फीचर ‘फाइंड यॉर फ्रेंड्स’ के लिए अपलोड किया गया है। तकनीकी खराबी की वजह से इस फीचर को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिस पार्टनर के साथ वो काम कर रहे थे अब वे उसके साथ काम नहीं करते और वो इस ऐप से यह फीचर हटाने वाला था लेकिन गलती से ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अब ये फंक्शन हटा लिया गया है और सराहा अपने डेटाबेस में कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखता।

सावधानी जरूर बरतें:

अधिकतर प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाले ऐप आपकी पर्सनल डिटेल मांगते है। लेकिन अगर आप सावधानी से उन्हें पढ़ेंगे तो पाएगे कि जरूरत से ज्यादा ऐप ऐसे हैं जिन्हें आपकी डिटेल की जरूरत भी नहीं लेकिन इसके बावजूद इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने फोन की कई डिटेल्स देनी पड़ती है।

एकबात जरूर ध्यान रखिए हर ऐप का एक सर्वर है। आप जो भी जैसा भी ऐप डाउनलोड करेंगे इसे आपका डेटा जरूर चोरी होगा। क्योंकि आपकी सारी डिटेल सर्वर पर पहुंचती। इसलिए ध्यान रखें। फिर चाहें सराहा हो या अन्य ऐप।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now