लॉन्च हुआ ऑनर 90 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत

कंपनी ने कहा है कि शुरुआती सेल के दौरान 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ₹27,999 और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ₹29,999 में मिलेगा।

0
410

टेक कंपनी ऑनर ने को भारत में ऑनर 90 5G स्मार्टफोन (Honor 90 5G) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि 66W ऑनर सुपरफास्ट चार्जर की मदद से फोन की 5000 mAh की बैटरी 5 मिनट में फोन की बैटरी 20% चार्ज हो जाएगी। ऑनर ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है।

इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹37,999 और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹39,999 रखी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि शुरुआती सेल के दौरान 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ₹27,999 और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ₹29,999 में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, यहां जानें हर मॉडल की कीमत

शार्ट्स में जानें स्पेसिफिकेशन के बारें में

  • डिस्प्ले : ऑनर 90 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2664×1200 पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का प्रायमरी कैमरा, 12MP का वाइड और मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 13 बेस्ड मैजिक OS 7.1 मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।