तो इस ट्रिक्स से खुद डिलीट हो जाएंगे फोन से पुराने मैसेज

0
347

पुराने नोकिया के फोन में सिर्फ 100 मैसेज ही स्टोर हुआ करते थे। मगर जबसे नए फोन आए हैं यह सीमा लगभग खत्म हो गई है। अब रोजाना फोन में कई मैसेज आते हैं। इन्हें डिलीट करने के लिए हमें एक-एक मैसेज को डिलीट करना पड़ता है। सोचिए अगर फोन के पुराने मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएं तो कितना अच्छा रहेगा। फोन में कुछ सेटिंग बदलकर ऐसा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले हैंगआउट को अपना डिफॉल्ट मैसेजिंग एप बनाएं और हैंगआउट को ओपन करें
  • हैंगआउट के बाईं तरफ ऊपर दिखने वाली तीन होरिजॉन्टल लाइनों को टैप करें
  • फिर सेटिंग में जाएं
  • इसके बाद एसएमएस में जाएं
  • अंत में एसएमएस डिसेबल्ड पर क्लिक करें और फिर ओके करें
  • फिर स्क्रॉल डाउन करने पर एडवांस्ड सेक्शन में जाएं
  • यहां डिलीट ओल्ड मैसेजेस विकल्प को टिक कर दें। इससे आपके फोन की मेमोरी लो होने पर खुद ही पुराने मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
  • आईफोन में मैसेज डिलीट करने की अवधि तय करें
  • सेटिंग में जाएं और फिर मैसेज में जाएं
  • फिर मैसेज हिस्ट्री में जाएं
  • कीप मैसेजेस पर टैप करें
  • फिर 30 दिन या 1 साल के विकल्प पर क्लिक करें। इससे एक महीने या एक साल पुराने मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now