आ गया न्यू Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में Android 13…कई स्मार्ट फीचर्स

मार्केट में लेटेस्ट लावा मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।

0
236

Lava Blaze 2 5G: अगर आपका बजट कम है और आपको भी अपने बजट में एक फीचर रिच स्मार्टफोन की तलाश हैं तो ये गुड न्यूज आपके लिए हो सकती है। दिवाली के त्यौहार को बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में हर कोई कुछ न कुछ नया खरीदने के बारे में सोचता है।

स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए लावा कंपनी ने आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको Android 13 और दूसरे फीचर्स मिलते है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। ये हैंडसेट रिंग लाइट वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इस लाइट को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े IPhone Hacking: क्या है पूरा मामला, सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही क्यों मिला यह अलर्ट?

इस लावा स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास लेवेंडर रंग में 9 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा मार्केट में  लेटेस्ट लावा मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 9 हजार 999 रुपये और 10 हजार 999 रुपये है।

लावा ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन में फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें 6.56 इंच (1600 × 720 पिक्सल) एचडी+ LCD कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

ये भी पढ़े IIT-BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, न्यूड VIDEO बनाया, जानें क्या है मामला?

इसमें 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। लावा के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU मौजूद है। डिवाइस में 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है।

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। इसमें डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

ये भी पढ़े Big boss highlights : ईशा मालवीय और समर्थ के बीच हुई टकरार,ब्रेकअप तक पहुंची बात…प्रोमो जारी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now