अब Jio लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर, एक किल्क पर जानें सभी रीचार्ज

0
1456

गैजेट्स डेस्क: Relince Jio ने अपने ग्राहको के लिए लगातार नए ऑफर जारी कर रहा है। ऐसे में कंपनी 1 मार्च से जियो की प्राइम मेंबरशिप देना शुरू किया। इसके जरिए यूजर्स कम कीमत में 4G डाटा पा सकेंगे। लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दो किस्म के रीचार्ज के लिए ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर पेश किया है।

बता दें कि यह ऑफर जियो प्राइम सब्सक्राइबर के लिए है। जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक अगर 303 रुपये का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें जियो की ओर से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। 201 रुपये वाले एड-ऑन पैक का मतलब है कि ग्राहक को 28 दिनों की वैधता वाले पैक के साथ 5 जीबी और डेटा दिया जाएगा। वहीं, 499 रुपये और उसके ऊपर के रीचार्ज पर रिलायंस जियो की ओर से अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि 10 जीबी डेटा पैक की कीमत 301 रुपये है जो हम ग्राहक को मुफ्त दे रहे हैं।

जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लॉन्च करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि नई सेवा से डेटा की कीमत तो कम होगी ही और ग्राहकों को 10,000 रुपये तक की जियो ऐप सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी। यह सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है।

Jio Prime vs. Non-Prime Plans (ये हैं जियो के सभी प्लान…)

Jio Monthly rental Jio Prime Prepaid Jio Prime Postpaid Jio Prepaid Plan Jio Postpaid Plan FUP
Rs. 19 200MB N/A 100MB N/A No FUP
Rs. 49 600MB N/A 300MB N/A No FUP
Rs. 96 7GB N/A 600MB N/A Daily 1GB FUP for Jio Prime Users
Rs. 149 2GB N/A 1GB N/A No FUP
Rs. 303 28GB 30GB 2.5GB 2.5GB Daily 1GB FUP for Jio Prime Users
Rs. 499 56GB 60GB 5GB 5GB Daily 2GB FUP for Jio Prime Users
Rs. 999 60GB 60GB 12.5GB 12.5GB No FUP
Rs. 1,999 125GB N/A 30GB N/A No FUP
Rs. 4,999 350GB N/A 100GB N/A No FUP
Rs. 9,999 750GB N/A 200GB N/A No FUP

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए खासी मेहनत कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए प्रयास कर रही हैं। ऐसे में जियो के द्वारा उसके प्लान में ये बदलाव किए जा रहे हैं।

याद दिला दें कि रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के ऐलान के वक्त कंपनी ने सिर्फ 303 रुपये वाले पैक का खुलासा किया था। प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 99 रुपये का रीचार्ज कराना होगा और यह सब्सक्रिप्शन 31 मार्च 2017 तक ले लेना है।

इसकी वैधता एक साल की है। इसके बाद अगर ग्राहक 303 रुपये वाला पैक चुनता है तो उसे अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 4जी स्पीड वाले डेटा की सीमा 1 जीबी होगी। लेकिन अब नए ऑफर के बाद डेटा कुल 33 जीबी हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now