Jio का Anniversary ऑफर, 100 रुपए में ऐसे पाएं 42 GB डाटा साथ में कैशबैक भी

0
518

मुम्बई: सस्ता फोन और इंटरनेट को घर-घर तक पहुंचाने वाली रिलायंस की Jio कंपनी ने अपने दो साल पूरे कर लिए है। कंपनी अपने 2 साल की अपार सफलता को अपने यूजर्स के साथ मनाना चाहती है और ऐसे में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है।

Jio ने अपने इस ऑफर में यूजर्स के लिए मात्र 100 रुपए में 42GB तक हाईस्पीड 4G डाटा देने की घोषणा की है। यदि आप भी जियो यूजर्स है तो आप इस ऑफर का लाभ 12 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक उठा सकते हैं। इस ऑफर के लिए आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं या फिर My Jio App की मदद से ये ऑफर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

क्या है Jio Anniversary ऑफर में खास-
इस ऑफर के तहत आपको 100 रूपये के रिचार्ज पर 42GB तक हाईस्पीड 4G डाटा मिलेगा। डाटा के साथ फ्री वॉयस-कॉल, एसएमएस और सभी Jio एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। साथ ही इस ऑफर का लाभ जियो के प्राइम-यूजर्स को ही मिलेगा। इसके साथ आपको जरूरी सूचना भी बताते चले कि Jio के इस ऑफर का लाभ वही यूजर उठा सकेंगे जिन्होंने अपने मोबाइल में My Jio app डाउनलोड कर रखा है। तो यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो कर ले और ऑफर का लाभ उठाएं।

क्या Jio का PhonePe ऑफर-
जियो अपनी सालगिरह के मौके पर दो ऑफर लेकर आया है। एक 100 रूपये में 42GB डाटा दूसरा कैशबैक ऑफर। जियो ने अपने दूसरे ऑफर के तहत फिल्पकार्ट कंपनी से समझौता किया है। इस समझौते के तहत जियो के जिन यूजर्स ने अपने MyJio एप के साथ PhonePe एप को लिंक कर रखा है, उन्हें 399 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए का कैश-बैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के दूसरे ऑफर के तहत प्री-पेड उपभोक्ताओं को भी जियो के रिचार्ज पर कैश-बैक का लाभ मिलेगा। प्री-पेड उपभोक्ताओं को 299 रुपए से लेकर 399 रुपए तक के रिचार्ज पर 50 रुपए का कैश-बैक मिलेगा।

Here is how to get the offer: ( ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ)

Step 1: Go to MyJio app (MyJio एप पर जाएं)

Step 2: Click on recharge option and select Rs 399 recharge plan ( रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें और 399 रुपए के प्लान को सेलेक्ट करें)

Step 3: On the payment mode page, select PhonePe from the list of available wallet options and click next (पेमेंट मोड का ऑप्शन पेज दिखेगा, जिसमें वॉलेट पेज पर जाकर PhonePe एप को सेलेक्ट करें)

Step 4: Link PhonePe account by verifying through one-time password (सके बाद आपको PhonePe एप अकाउंट से लिंक करना होगा, जिसके लिए वन-टाइम पासवर्ड डालने के बाद अकाउंट वेरिफाई होगा)

Step 5: Click on ‘Pay by PhonePe’ (PhonePe एप लिंक करने के बाद रिचार्ज के लिए इसे क्लिक करें)

ध्यान रखें- 50 रुपए के कैश-बैक डिस्काउंट के लिए आपको स्टेप-3 के दौरान ही ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, तभी छूट मिलेगी.

अब जियो फोन में WhatsApp भी-
अगर आपके पास जियो फोन है तो अब आप अपने फोन में व्हाट्सऐप भी चला सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में बने जियो स्टोर फीचर को किल्क करना होगा और वहां से Whatsapp को डाउनलोड करना होगा। इसकी जानकारी Jio और Whatsapp दोनों बीते दिन सोशल मीडिया द्वारा दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now