PUBG खेलने से रोका तो मां को गोलियों से छलनी कर दिया, तीन दिन तक शव के साथ घर में रहा

0
457

पबजी जैसे बैटलग्राउंड गेम बच्चों की दिमाग तक कितना गहरा प्रभाव डाल रहे हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लखनऊ में पबजी गेम के आदी एक नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी है और शव के साथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। उसने अपनी छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। तीन दिन बाद जब बदबू फैलने लगी तब बात खुली।

पिता सेना में हैं सुबेदार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वहीं नाबालिग भी पुलिस की हिरासत में है। पति सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर आसनसोल में तैनात हैं। मूलरुप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। उनका परिवार लखनऊ के पीजीआई के पंचमखेड़ा स्थित जमुनापुरम कालोनी में रहता है।

पिता की पिस्तौल से मारी गोली
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक नवीन के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। तीनों पीजीआई में निर्मित मकान में रहते हैं। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 3 बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी। जिससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में लेकर गया। जहां पर दोनों सो गये। सुबह उठने केबाद बहन को दोबारा धमकी दी। कहा कि पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा।

पबजी गेम व इंस्ट्राग्राम का आदी है
पुलिस के मुताबिक नवीन का नाबालिग बेटा तेलीबाग स्थित एपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है। वह पबजी गेम का आदी है। इस बात की जानकारी होने पर मां अक्सर उस पर नाराज होती थी। लेकिन नाबालिग बेटे को मां के नाराजगी का कोई फर्क नहीं पड़ता। ज्यादा नाराज होने पर उसकी पिटाई कर दी जाती थी। वहीं वह इंस्ट्राग्राम का भी आदी था। उसने अपना प्रोफाइल बना रखा था। इन बातों की पुष्टि उसके मोबाइल से हो गई है। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में नाबालिग बेटे से पूछताछ कर रही है। वहीं पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now