Mahindra XUV.e8: बेहतरीन लुक के साथ महिंद्रा की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार, जानें पूरी डिटेल्स

वर्टिकल स्टेक्ड लाइटिंग एलीमेंट और लाइट बार कॉन्सेप्ट के समान नजर आते हैं ट्विन पीक्स कॉपर बैज वाला शट-ऑफ ग्रिल सेक्शन व लोअर बम्पर इनटेक अन्य मुख्य आकर्षण हैं।

0
205

Mahindra XUV.e8 News: Mahindra & Mahindra की ओर से 2024 कैलेंडर वर्ष में कम से कम पांच नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी है। इसमें कंपनी की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 शामिल है और इसकी लॉन्च टाइमलाइन बहुत पहले ही सामने आ गई थी। पिछले कुछ महीनों में, XUV700 आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Mahindra XUV.e8 को INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित किया जाएगा और इसमें सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ 60-80 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 450 किमी से अधिक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुपर्व के मौके पर प्रियजनों को भेजिए ये खास शुभकामनाएं…

कैसा होगा डिजाइन Mahindra XUV.e8 का?
Mahindra XUV.e8 का डिजाइन XUV700 जैसा है, लेकिन इसे अधिक विकसित तरीके से डिजाइन किया गया है। कैमो पहनने के बावजूद ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने टेल लैंप डिजाइन को दिखाती है, जो इसके आईसी-इंजन वर्जन के समान है। हालांकि, फ्रंट फेसिया में बोनट के नीचे एक पूर्ण-चौड़ाई वाला रनिंग एलईडी लाइट बार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी, भारत में एडवाइजरी जारी

ये भी पढ़ें: कौन है साधु टीएल वासवानी? जिनकी याद में 25 नवंबर को UP में मना ‘नो नॉन-वेज डे’

वर्टिकल स्टेक्ड लाइटिंग एलीमेंट और लाइट बार कॉन्सेप्ट के समान नजर आते हैं ट्विन पीक्स कॉपर बैज वाला शट-ऑफ ग्रिल सेक्शन व लोअर बम्पर इनटेक अन्य मुख्य आकर्षण हैं। केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, माउंटेड कंट्रोल के साथ टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्टर,एक बड़ा आर्मरेस्ट और एक गियर लीवर मिलता है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now