जानिए कैसे हो सकता है साधारण फोन से पैसों का लेन-देन…

0
313

अभी तक स्मार्टफोन से आपने ट्रांजेक्शन के बारें में सुना हैं लेकिन आज हम आपको बता दें कि साधारण मोबाइल या फीचर फोन से भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) एक ऐसा तरीका है जिसके लिए फोन में इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है। दरअसल USSD वॉयस नेटवर्क पर काम करता है। अगर बात करें बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने की तो यह इतना साधारण है जितना कि प्रीपेड फोन का बैलेंस चेक करना। वहीं आप साधारण फोन से पैसे भी भेज सकते हैं।

जानिए कैसे हो सकता है साधारण फोन से पैसों का लेन-देन:

सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा।
इसके बाद उपयोगकर्ता को अपने फोन से *99# डायल करना होगा।
अपने बैंक के शॉर्ट नेम के पहले 3 अक्षर या फिर IFSC के पहले 4 अक्षर डालें।
उदाहरण के तौर पर अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है तो SBI भेजें।
इसमें अकाउंट बैलेंस चेक करने, मनी ट्रांसफर और अन्य कई विकल्प दिखेंगे।
अब “Fund Transfer – MMID” या “Fund Transfer – IFSC” का विकल्प चुनें।
जिसे भुगतान करना है उसका मोबाइल नंबर और MMID डालें।
रकम और अपना MPIN डालें, स्पेस छोड़कर खाता नंबर के आखिरी 4 अंक डालें।

money-transaction-with-basic-phone-1

अगर आप अंग्रेजी भाषा में सक्षम नहीं हैं तो आप इस सर्विस का इस्तेमाल कई स्थानीय भाषाओं में भी कर सकते हैं। USSD सर्विस देशभर की 11 मुख्य भाषाओं में उपलब्ध है। हर भाषा के लिए अलग कोड है।
हिंदी के लिए *99*22# डायल करें।
तमिल के लिए *99*23# डायल करें।
तेलुगू के लिए *99*24# डायल करें।
मल्यालम के लिए *99*25# डायल करें।
कन्नड़ के लिए *99*26# डायल करें।
गुजराती के लिए *99*27# डायल करें।
मराठी के लिए *99*28# डायल करें।
बंगाली के लिए *99*29# डायल करें।
पंजाबी के लिए *99*30# डायल करें।
असमी के लिए *99*31# डायल करें।
उड़िया के लिए *99*32# डायल करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now