नोकिया 3.1 प्लस लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में ये फोन नोकिया स्टोर पर 19 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने नोकिया 3.1 की कीमत 11 हजार से शुरू की है।

0
229

गैजेट्स डेस्क: एचएमडी ग्लोबल ने भारत में गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 3.1 प्लस लॉन्च कर दिया। लेटेस्ट किफायती नोकिया स्मार्टफोन पिछले नोकिया 3.1 का अपग्रेडेड वेरियंट है। भारत में ये फोन नोकिया स्टोर पर 19 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने नोकिया 3.1 की कीमत 11 हजार से शुरू की है। फोन खरीदने से पहले आप इसके फीचर्स के बारें में पढ़ ले…जो इस प्रकार है।

फोन में 6 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। नोकिया 3.1 प्लस ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और यह ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। फोन में 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।  स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.68×76.44×8.19 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस , माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौज़ूद हैं। फोन ब्लू, वाइट और बाल्टिक कलर में मिलेगा।

फोन में अपर्चर एफ/2.0, पीडीएएफ लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी मोनोक्रोम सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे से ली गईं तस्वीरों को यूजर्स बाद में रीफोकस कर सकते हैं। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नोकिया 3.1 प्लस के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। स्मार्टफोन की बिक्री देशभर के बड़े ऑफलाइन स्टोर्स और ऑनलाइन नोकिया स्टोर पर 19 अक्टूबर से होगी। एयरटेल ग्राहकों को फोन की खरीद पर 1 जीबी डेटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं