ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया Sora AI, जानिए कैसे वीडियो बनाना होगा आसान

OpenAI Sora के जरिए फिलहाल शॉर्ट वीडियो क्रिएट किया जा सकता है। यह टूल अभी यूजर्स के स्क्रिप्ट के आधार पर 60 सेकेंड तक का वीडियो क्रिएट कर सकता है।

0
197

OpenAI launches Sora AI: ChatGPT के बाद OpenAI ने अब कमाल का नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। हालांकि अभी ये बीटा वर्जन के उपलब्ध है लेकिन जल्द आम पब्लिक के ओपन हो जाएगा। OpenAI अब वीडियो क्रिएटिंग AI टूल सोरा (SORA AI) लॉन्च किया है। जो टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकता है। आइए जानते हैं OpenAI के इस नए प्लेटफॉर्म Sora के बारे में यहां सबकुछ..

OpenAI का यह नया AI मॉडल Dall-E लैंग्वेज पर काम करेगा। यह टूल आपके द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके वीडियो जेनरेट कर देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस टूल के जरिए वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको किसी फोटो या वीडियो फुटेज का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यह नया AI टूल आपकी स्क्रिप्ट के आधार पर ही वीडियो क्रिएट कर देगा। यह टूल आने वाले दिनों में वीडियो क्रिएटर्स की खूब मदद करने वाला है।

सोरा एआई का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने इस टूल के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी शेयर की है। हालांकि, इससे पहले Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी को शोकेस कर चुके हैं। इस टूल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को openai.com/sora पर जाना होगा। यहां आपको इस AI टूल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी।

कितने मिनट का बना सकेंगे वीडियो
OpenAI Sora के जरिए फिलहाल शॉर्ट वीडियो क्रिएट किया जा सकता है। यह टूल अभी यूजर्स के स्क्रिप्ट के आधार पर 60 सेकेंड तक का वीडियो क्रिएट कर सकता है। यह टूल फिलहाल केवल बीटा यूजर्स यानी इन्वाइट बेस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका पब्लिक वर्जन आने वाले कुछ दिनों में आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि इसका पब्लिक एक्सेस कब दिया जाएगा?

आपको बता दें, Sora के बारे में बताते हुए OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन लिखते हैं कि यह हमारा वीडियो जेनरेटिव मॉडल है और आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही, सैम ने इसे डिजाइन करने वाली टीम का शुक्रिया अदा किया है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।