साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 (Samsung Galaxy S25 series) को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 शामिल हैं। इनकी कीमत ₹80,999 से शुरू है जो 1,65,999 रुपए तक जाती है। तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 7 फरवरी से सेल शुरू की जाएगी। इन्हें आप 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
AI फीचर्स की भरमार है सीरीज गैलेक्सी S25
S25 स्मार्टफोन सीरीज में स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए एक ‘ऑटो ब्लॉकर’ नाम का AI फीचर दिया गया है। इसे ऑन करने के बाद अगर कोई यूएसबी केबल फोन में लगाई जाती है, तो फोन सिर्फ चार्ज होगा। यानी फोन से किसी भी तरह का डेटा नहीं लिया जा सकेगा।
यही नहीं यह फीचर फोन में गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग स्टोर पर अवेलेबल ऐप्स के अलावा किसी भी तरह का थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करने देगा। अगर, कोई थर्ड पार्टी ऐप फोन में पहले से है तो उसे ये अपडेट नहीं करने देगा। खास बात ये है कि कोई हैकर आपको टेक्स्ट मैसेज या लिंक शेयर करता है तो ये फीचर इस तरह के मैसेज को पहचानकर ब्लॉक कर देता है, यानी वह मैसेज ओपन ही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Noise की नई AI स्मार्टवॉच लॉन्च, स्टाइल और फिटनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत
इसके अलावा इन फोन्स में S24 सीरीज वाले नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर्स भी मिलेंगे। S25 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ 2032 तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 और S25+ Specifications
Samsung Galaxy S25 में कंपनी ने 6.2 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. वहीं, कंपनी ने S25+ में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया हुआ है। दोनों मॉडल के डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC पर आधारित प्रोसेसर पर उतारा है। कनेक्टिविटी: 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, USB Type-C, वहीं गैलेक्सी S25: 4,000mAh बैटरी, 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट। गैलेक्सी S25+: 4,900mAh बैटरी, 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, यात्री कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला, कई लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (2x इन-सेंसर जूम, OIS, f/1.8 अपर्चर), 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, f/2.2), 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम, OIS, f/2.4) शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल (f/2.2) का है।
Samsung Galaxy S25 और S25+ Price
Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 92,999 रुपये है। Galaxy S25+ के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,11,999 रुपये है। गैलेक्सी S25 Icy Blue, Mint, Navy और Silver Shadow कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, Blueblack, Coralred और Pinkgold जैसे एक्सक्लूसिव कलर्स सैमसंग की वेबसाइट पर मिलेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।