सोनी ने लॉन्च किया 50 एक्स जूम वाला ये कैमरा, कीमत मात्र 28000 रूपये

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। सोनी इंडिया ने सोमवार को साइबर-शॉट एचएक्स350 कैमरा लॉन्च किया। 50 एक्स जूम वाले इस कैमरे की कीमत 28,990 रुपए रखी गई है।

0
444

गैजेट्स डेस्क: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। सोनी इंडिया ने सोमवार को साइबर-शॉट एचएक्स350 कैमरा लॉन्च किया। 50 एक्स जूम वाले इस कैमरे की कीमत 28,990 रुपए रखी गई है।

साइबर-शॉट एचएक्स350 में बेहतरीन तस्वीरें खींचने के लिए 20.4 मेगापिक्सल का हाई रेजोल्यूशन बैक-इल्यूमिनेटेड एक्समोर आर सीएमओएस सेंसर और ‘बीआइओएनजेड एक्स’ इमेजिंग प्रोसेसर है।

कंपनी ने कहा, ‘यह कार्ल जेइस वेरियो सोनार टी कोटिंग लेंस के 50 गुना ऑप्टिकल जूम की क्षमता से लैस है। इसका लेंस 24 एमएम वाइड एंगल से लेकर 1,200 एमएम सुपर टेलोफोटो (35 एमएम फॉर्मेट) तक है। कैमरा में क्लियर इमेज जूम फीचर है जो दूर की इमारतों, लोगों और जानवरों को बेहद करीब ले आता है।’

इस कैमरे में इसके अलावा ‘ऑप्टिकल स्टीडीशॉट’ फीचर्स है जो हाथ से फोटो खींचने के दौरान कैमरा हिलने से फोटो को खराब होने से बचाता है. इसमें फुल एचडी वीडियो रिकार्डिग भी की जा सकती है।

Sony-HX350-Screem-tilt-e1485766924347

कंपनी ने कहा कि इस कैमरे का हाइ-कंट्रास्ट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर उतना ही सटीक है जितना किसी डीएसएलआर कैमरे का होता है, जिसके साथ मैनुअली टिल्टेबल 7.5 सेंटीमीटर का 921 डॉट रेजोल्यूशन क्षमता वाला एलसीडी व्यूफाइंडर भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now