ट्विटर ने दी यूजर्स को 360 डिग्री लाइव वीडियो की सुविधा

0
332

सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए Live 360 डिग्री वीडियो की सुविधा शुरू की है। ट्विटर डायरेक्टर अलेसांद्रो सबाटेली ने कहा, ‘हमारे यूजर्स अपनी पसंद के ब्रॉडकास्टर से इंटरैक्टिव 360 डिग्री वीडियो की सुविधा पा सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब ट्विटर यूजर जानी-मानी हस्तियों की इंटरैक्टिव वीडियो से रूबरू हो सकती हैं और विशेष आयोजनों के 360 डिग्री वीडियो देख सकती हैं।’

सबाटेली ने बताया कि ट्विटर और पेरिस्कोप के उपयोगकर्ता पहले से ही 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं। पेरिस्कोप के जरिए अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को ही 360 डिग्री वीडियो के जरिए लाइव होने की सुविधा दी जा रही है, जिसे आने वाले सप्ताहों में अन्य उपयोगकर्ताओं तक बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 2016 में इन एंड्रॉयड ऐप्स को सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का का सगाई से इनकार, देखिए Video

अभी जब आप सोशल साइट पर ‘लाइव 360’ के बैज वाला वीडियो देखते हैं तो आप अपने डिवाइस को घुमाकर किसी दृश्य को साक्षात देखने जैसा अनुभव हासिल कर पाते हैं। आप इस तरह के वीडियो में ऊपर, नीचे, आजू-बाजू और यहां तक कि पीछे के दृश्य भी देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now