Jio की धीमी स्पीड को टक्कर देने आया Vodafone का ये नया प्लान

पहली बार कोई कंपनी ये प्लान पेश कर रही है। जो पूरे देश में किसी भी राज्य और सर्किल के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

0
736

गैजेट्स डेस्क: देश की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 344 रूपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा देगी। कंपनी के मुताबिक, पहली बार कोई कंपनी ये प्लान पेश कर रही है। जो पूरे देश में किसी भी राज्य और सर्किल के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके साथ ही एयरसेल ने बिहार और झारखंड के यूजर्स के लिए 22 नए प्लान पेश किए हैं, जिनकी वैधता 3 दिन से लेकर 360 दिन की है। इसमें एक 14 रुपये का ट्रायल पैक भी है, जिसकी वैधता 3 दिनों की है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो एयरसेल के नेटवर्क को टेस्ट करना चाहते हैं।

प्लान में क्या है खास:

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। इसमें यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट हर हफ्ते दिए जाएंगे। इससे ज्यादा कॉल करने पर 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा। साथ ही 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। यह प्लान देशभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

वोडाफोन-आइडिया का मर्जर जल्द:

वोडाफोन और आइडिया मर्जर की प्रक्रिया तेज हो गई है। दोनों कंपनियों ने मर्जर की स्कीम को मंजूरी के लिए टेलीकॉम विभाग को अर्जी दी है। इस स्कीम को टेलीकॉम विभाग  से 45-60 दिन में हरी झंडी मिल सकती है। मर्जर के लिए दोनों कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम वापस करना होगा। बता दें कि 12-16 सर्किल में दोनों कंपनियों के पास तय मात्रा से ज्यादा स्पेक्ट्रम है। स्पेक्ट्रम की अनुमानित कीमत करीब 18,000 करोड़ रुपये है। मर्जर से पहले कंपनियों को अपने पुराने बकाये भी चुकाने होंगे।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)