WhatsApp में आने वाला है बैटरी बचाने का ये नया फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

0
669

WhatsApp यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें जल्द ही बैटरी सेविंग फीचर मिलने जा रहा है।  webbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में Haptic Touch का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा डार्क थीम में तीन ऑप्शन भी दिए जाएंगे।

Haptic Touch फीचर की बात करें तो इसके तहत WhatsApp चैट्स और मीडिया में इसका सपोर्ट मिलेगा। ये फीचर वॉट्सऐप के अगले ऑफिशियल वर्जन में दिया जाएगा। ये WhatsApp का 2.20.10 वर्जन होगा।  इसके अलावा WhatsApp में डार्क मोड की टेस्टिंग की जा रही है और तीन ऑप्शन दिए गए हैं। एक ऑटो डार्क मोड का ऑप्शन होगा जिसके तहत अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डार्क मोड यूज करते हैं तो वॉट्सऐप भी खुद से डार्क मोड में चला जाएगा।

डार्क मोड के तहत यूजर्स को एक ऑप्शन लो डेटा मोड भी दिया जाएगा। यानी अगर आपका स्मार्टफोन बैटरी सेवर मोड पर भी है तो WhatsApp खुद से डार्क मोड पर चला जाएगा। गौरतलब है कि डार्क मोड को बैटरी सेवर के तौर पर भी यूज किया जाता है।

जाते-जाते बता दें, लंबे समय से वॉट्सऐप पर डार्क मोड मिलने की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन अब तक इसे फाइनल वर्जन में नहीं दिया गया है। अब ये Whatsapp फीचर आपको इस्तेमाल करने को कब मिलेगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..