RedMi 4A भारत में लॉन्च, इससे सस्ता और दमदार फोन नहीं मिलेगा

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में एक और दमदार फोन रेडमी 4A लॉन्च किया है। मौजूदा भारतीय मोबाइल बाजार पर नजर डालें तो इससे सस्ता और दमदार फोन इस समय कोई नहीं है।

0
1001

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में एक और दमदार फोन रेडमी 4A लॉन्च किया है। मौजूदा भारतीय मोबाइल बाजार पर नजर डालें तो इससे सस्ता और दमदार फोन इस समय कोई नहीं है। रेडमी 4A को फिलहाल डार्क ग्रे और गोल्ड वेरियंट में अमेजॉन और mi.com से खरीदा जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं फ्रंट कैमरा भी इतने ही अपर्चर का 5 मेगापिक्सल वाला है। रेडमी 4ए डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट करता है। फोन में 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।

वीवो वाई66 में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 14,990 रुपये में लॉन्च

रेडमी 4A में 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4A एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3120 एमएएच की बैटरी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है।