राजस्थानी साहित्य परीक्षा में बिरकाली की रितु राजस्थान में प्रथम

0
654

– ग्रामीणों ने किया अभिनंदन, बोले गांवो में प्रतिभाओ की कमी नही
हनुमानगढ़। 
राज्य स्तरीय राजस्थानी साहित्य ऑनलाइन परीक्षा में नोहर तहसील के गांव बिरकाळी की निवासी रितु बेनीवाल पुत्री हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुक्रवार को ऑनलाइन ही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम 4 स्थानों पर बेटियों ने ही अपना परचम लहराया है और हनुमानगढ़ के लिए गौरव की बात है कि प्रथम स्थान पर हनुमानगढ़ की बेटी ने स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रविवार को विद्यालय विकास कमेटी के सदस्यों तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरकली के स्टाफ ने रितु बेनीवाल के घर जाकर बधाई दी और रितु का अभिनंदन किया । विद्यालय विकास समिति समिति के अध्यक्ष राज कुमार सिहाग ने ने बताया कि प्रतिभा शहर या गांव की मोहताज नहीं होती और यह बात हमारे गांव की बेटी ने साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से आगे हैं और हमारे गांव की बेटी के कारण हमारे गांव का नाम केवल हनुमानगढ़ ही नहीं पूरे राजस्थान में रोशन हुआ है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि रितु से प्रेरणा लेकर गांव के अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। ज्ञात रहे कि शिक्षा विभाग के स्माइल प्रोजेक्ट के सहयोग से राजस्थानी विषय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें जिलेभर से कक्षा 12 के राजस्थान विषय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 3 से 15 जून तक 4 चरणों में ऑनलाइन ही आयोजित करवाई गई थी। जिसका  लिंक राजस्थानी प्राध्यापकों के माध्यम से स्कूल के स्माइल ग्रुप के माध्यम से इस विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार की दिए जाने हैं। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 2100, दूसरे पर 1500 रुपए और तीसरे स्थान पर के आने वाले विजेता को 1000 रुपए नकद नकद दिए जाएंगे। इस मौके पर सरपंच भंवरलाल मेघवाल विद्यालय विकास कमेटी अध्यक्ष राजकुमार सिहाग, कोषाध्यक्ष कमल सोनी, संरक्षण  कुंभाराम बलारा, राकेश पूनिया, संतलाल नेहरा, पूर्णाराम जाखड़, नरेश खाती, जगदीश बेनीवाल, सुभाष बेनिवाल, बृजलाल शर्मा, दूनीराम सिहाग, डॉक्टर सुभाष टांडी, सुशील बलारा आदि उपस्थित थे। रितु बेनीवाल की दादी मां सीमा देवी ने सभी का आभार जताया धन्यवाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now