जंग के कारण सीरिया के 5 लाख बच्चे तहखानों में: Unicef

0
252

हाल ही में यूनिसेफ की एक रिपोर्ट ने एक खुलासा किया है कि सीरिया में लगभग 5 लाख बच्चे हिंसा के कारण जंग के माहौल में जीने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि सीरिया में लंबे समय से आतंकवादी संगठन ISIS के खिलाफ चल रही जंग ने वहां के आम लोगों का बड़े पैमाने पर नुकसान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 5 लाख बच्चे 16 ऐसी जगहों पर फंसे हुए हैं जिनकी जंग की वजह से घेराबंदी की गई है। घेराबंदी होने से इन इलाकों में पहुंचने वाली जरूरी सामग्री की सप्लाई भी रोकी हुई है। यह घेराबंदी आतंकियों पर काबू पाने की कोशिश में की गई है लेकिन इसका असर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। यूनिसेफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंथनी लेक ने कहा है कि इस जंग में बच्चे बुरी तरह से घायल हो रहे हैं और मारे जा रहे हैं। बच्चों को मुश्किल से ही थोड़ा-बहुत खाना और दवाइयां मिल पा रही है। इसके अलावा बच्चों को स्कूल या फिर घर के बाहर खेलने जाने में भी डर लगता है।

इसी के चलते बच्चे तहखानों में रहकर ही अपनी पढ़ाई और खेलकूद जैसी गतिविधियों को पूरा करने को मजबूर हैं। ऐसे ही एक युद्ध प्रभावित इलाके में कुछ लोगों ने जमीन के नीचे ही बच्चों के खेलने और पढ़ाई के लिए कई तहखानों को जोड़कर मैदान बना लिया है। एक अनुमान के मुताबिक इस जगह पर रोज लगभग 200 बच्चे आते हैं। कोई सुरक्षित जगह न मिल पाने की वजह से बच्चे खुले मैदान में या अपने घरों में भी खेलने से डरते हैं।

ये भी पढ़े: SC: सिनेमाघरों में फिल्म से पहले बजना चाहिए राष्ट्रगान, नहीं तो होगी कारवाई

ये भी पढ़े: नया नियमः जनधन खातों से निकाल सकेंगे एक महीने में 10 हजार रुपये

इन हालात को देखते हुए युनिसेफ ने यह मांग उठाई है कि सीरिया के इलाकों की घेराबंदी को खत्म किया जाए ताकी बच्चों तक जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जा सके। सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ युद्ध के 6 साल पूरे होने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now