अनाज मण्डी लेबर एंड पल्लेदार युनियन का सम्मेलन समपन्न, जगदीश यादव बने अध्यक्ष

0
228

हनुमानगढ़। जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में अनाज मंडी लेबर एंड पल्लेदार मजदूर यूनियन हनुमानगढ़ टाउन का 7वां सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड जगदीश यादव ने झंडारोहण के साथ की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्घाटन भाषण में बोलते हुए जिला सचिव सीटू कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर एवं जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी, असमानता लगातार बढ़ रही है। धर्म एवं जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम हो रहा है। इसके लिए हमें सीटू के लाल झंडे के नीचे इकट्ठा एवं संगठित होकर मजदूर वर्ग के संघर्षों को आगे बढ़ाना होगा। कामरेड संदीप बसोड़ ने रिपोर्ट रखी एवं सर्वसम्मति से 11 मेंबरी कमेटी का चुनाव हुआ जिसमें कामरेड जगदीश यादव को अध्यक्ष, कामरेड संदीप बसोड़ को सचिव, शोपत राम को कोषाध्यक्ष, सुबोध पटेल को उपाध्यक्ष, मेघ सिंह को सह सचिव चुना गया। इसी के साथ संजय पटेल, देवी सिंह, ध्रुव यादव, वरुण सिंह, नकत सिंह, अंग्रेज सिंह को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन को सीटू जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह ,अरविंद मुंशी, अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मुकद्दर अली, मेजर सिंह ,हरजी वर्मा ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।