शिक्षा विभाग ने किया राष्ट्रीयस्तरीय इस्पायर अवार्ड विजेता आफरीन का सम्मान

0
247

हनुमानगढ़। टाउन के श्री नेहरू मॉडल माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड विजेता आफरीन का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग बीकानेर संभाग, बीकानेर के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह गदराना थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रामकुमार रोकना व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज झाझेवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह थे । सम्मान समारोह में नेशनल लेवल  इंस्पायर अवार्ड विजेता आफ़रीन को संयुक्त निदेशालय द्वारा प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । इस मौके पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को इस्पायर अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी । बच्चों को विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाने की सलाह दी । विद्यालय की प्रबंध कमेटी टीम में विद्यालय की अध्यापन टीम द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । संयुक्त निदेशक  तेजा सिंह ने मॉडल बनाने व प्रेरित करने पर विद्यालय के डायरेक्टर रामकुमार रोकना व विज्ञान शिक्षक पंकज रोकना को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । इस समारोह में मैनेजमेंट टीम के अध्यक्ष राधा कृष्ण नोखवाल,  सदस्य सुभाष नोखवाल, हवा सिंह शर्मा,  जगराज सिंह,  एडवोकेट राजेश रोकना,  श्रीमती कृष्णा देवी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका पिंकी जैन,  मनीराम, फौजा सिंह, सुश्री शालू खन्ना आदि ने सहयोग किया । सभी ने इंस्पायर अवार्ड विजेता अफरीन को इस प्रशंसनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now