उड़द की फसल में पीलिया रोग को लेकर किसान मित्र मण्डल ने सौपा ज्ञापन

0
570

शाहपुरा-शाहपुरा-किसान मित्र मण्डल ने उड़द,मुंग की फसल में अभी से पीलिया(येलो मोजिक वायरस ) रोग पत्तो में फेल रहा है और फसलो को नष्ट कर रहा जिसको लेकर किसान मित्र मण्डल के अध्यक्ष रामजस गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमन्त्री के नाम तहसीलदार रामकुवार टाडा को ज्ञापन सौपा किसान मित्र मण्डल के महामन्त्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया की यह बीमारी पिछले 5 वर्षो से चली आ रही हे जिसका कोई निस्तारण नही हुआ पिछले वर्ष भी किसान मित्र मण्डल ने ज्ञापन दिया था जिस पर कृषि वेज्ञानिको की टीम आई थी लेकिन कुछ भी दवाई का उपयोग नही बताया किसान को नकद लाभ मिलने वाली फसल ही है इस बार भी किसान मित्र मण्डल ने हर पंचायत स्तर पर पता करवाया तो अधिकतर क्षेत्र में यह रोग फसलो में मौजूद है प्रसाशन से मांग की गई अतिशीघ्र कृषि वेज्ञानिको व् उच्च अधिकारियो की टीम को भेज कर फसल की जाँच करायी जाए और जल्द किसानो को उचित दवाई के लिए या सरकार द्वारा छिड़काव करवाया जाए
ज्ञापन देते समय किसान मित्र मण्डल के अध्यक्ष रामजस गुर्जर,महामन्त्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, वरिष्ठ नेता मूल सिंह सौदा,गोपाल धूपड़,विमल झवर, एडवोकेट शिवराज कुमावत,पंकज सुगन्धी,भैरू गाडरी, एडवोकेट दीपक पारीक,भवर कहार,स्वराज सिंह , नटवर सोलंकी,बजरँग कुमावत,भागचन्द कुमावत, प्रहलाद कहार सहित किसान मित्र मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now